: बीजेपी सांसद के बिगड़े बोल: कहा- मैं तेरा बाप बोल रहा हूं, फोन पर ठेकेदार से की गाली-गलौज, VIDEO वायरल
MP CG Times / Tue, Dec 31, 2024
Chhattisgarh Kanker Video of MP Bhojraj Nag abusing a contractor goes viral: छत्तीसगढ़ के कांकेर से भाजपा सांसद भोजराज नाग के बिगड़े बोल सामने आए हैं। उन्होंने फोन पर बात करते हुए ठेकेदार को गाली दी। सांसद ने कहा कि उसने मुझे गाली दी, इसलिए मैंने कहा कि मैं तुम्हारा बाप बोल रहा हूं। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, सोमवार को सांसद भोजराज रावघाट माइंस में एक कार्यक्रम के लिए भैंसगांव पहुंचे थे। ग्रामीणों ने सांसद से सरकारी काम का पैसा नहीं मिलने की शिकायत की। ग्रामीणों ने शिकायत में बताया कि करीब एक साल पहले लोक निर्माण विभाग का काम हुआ था। जिसमें ट्रैक्टर से किए गए काम का पैसा अभी भी बकाया है।
दरअसल, सोमवार को सांसद भोजराज रावघाट माइंस में एक कार्यक्रम के लिए भैंसगांव पहुंचे थे। ग्रामीणों ने सांसद से सरकारी काम का पैसा नहीं मिलने की शिकायत की। ग्रामीणों ने शिकायत में बताया कि करीब एक साल पहले लोक निर्माण विभाग का काम हुआ था। जिसमें ट्रैक्टर से किए गए काम का पैसा अभी भी बकाया है।
Chhattisgarh Kanker Video of MP Bhojraj Nag abusing a contractor goes viral
ठेकेदार के खिलाफ शिकायत पर लगाया था फोन Chhattisgarh Kanker Video of MP Bhojraj Nag abusing a contractor goes viral: ठेकेदार अजय साहू से बात की गई तो वह बदतमीजी से बात करता है। ग्रामीणों की शिकायत पर सांसद ने फोन करके बात करने को कहा और अचानक सांसद भड़क गए और गाली-गलौज करने लगे। बाद में उन्होंने ग्रामीणों से रावघाट थाने में शिकायत दर्ज कराने को कहा। सांसद ने कहा कि मैं एसपी से बात करूंगा। उन्हें होश आ जाएगा।
Chhattisgarh Kanker Video of MP Bhojraj Nag abusing a contractor goes viral
पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया Chhattisgarh Kanker Video of MP Bhojraj Nag abusing a contractor goes viral:राओघाट पुलिस ने सांसद के निर्देश और ग्रामीणों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है। ठेकेदार अजय साहू को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। हालांकि ठेकेदार ने जमानत याचिका दायर कर कोर्ट से जमानत हासिल कर ली है। उसे रिहा कर दिया गया है।Tags :
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन