Logo
Breaking News Exclusive
कहा- न पंडित पूजा कराएंगे, न दूधवाले-नाई आएंगे, 6 महीनों में 8 शादियों के बाद फैसला 5 साल से रिलेशन में रहे बॉयफ्रेंड गिरफ्तार, सड़ी-गली हालत में मिली थी लाश फर्जी फेसबुक आईडी और रेलवे अफसर बनाकर बातचीत की, होटल में ठहरने के दौरान खुली सच्चाई कुल्हाड़ी से सिर-चेहरे, गले और सीने पर कई वार किए, जानिए क्या है वजह ? कोतमा पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार, बूचड़खाना भेज रहे थे 5 मवेशी पद्म पुरस्कारों का ऐलान, राष्ट्रपति देंगी पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री, जानिए किसे कौन सा अवार्ड मिला ? कुछ लोगों ने शिविर में घुसने की कोशिश की थी, 'योगी जिंदाबाद' के नारे लगाए सेशन कोर्ट ने पलटा CBI लोअर कोर्ट का फैसला, सभी आरोपियों के खिलाफ चलेगा केस, रिव्यू पिटिशन मंजूर सोशल मीडिया पर उठे सवाल, यूजर्स बोले- हेलमेट लगेगा तो बाहुबली का चांद का मुखड़ा नहीं दिखेगा, अब मंत्रीजी पर कौन करेगा का ट्रैक्टर के इंजन पर सवार थीं मां और तीन बेटियां, बैल को बचाने के दौरान हुआ हादसा कहा- न पंडित पूजा कराएंगे, न दूधवाले-नाई आएंगे, 6 महीनों में 8 शादियों के बाद फैसला 5 साल से रिलेशन में रहे बॉयफ्रेंड गिरफ्तार, सड़ी-गली हालत में मिली थी लाश फर्जी फेसबुक आईडी और रेलवे अफसर बनाकर बातचीत की, होटल में ठहरने के दौरान खुली सच्चाई कुल्हाड़ी से सिर-चेहरे, गले और सीने पर कई वार किए, जानिए क्या है वजह ? कोतमा पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार, बूचड़खाना भेज रहे थे 5 मवेशी पद्म पुरस्कारों का ऐलान, राष्ट्रपति देंगी पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री, जानिए किसे कौन सा अवार्ड मिला ? कुछ लोगों ने शिविर में घुसने की कोशिश की थी, 'योगी जिंदाबाद' के नारे लगाए सेशन कोर्ट ने पलटा CBI लोअर कोर्ट का फैसला, सभी आरोपियों के खिलाफ चलेगा केस, रिव्यू पिटिशन मंजूर सोशल मीडिया पर उठे सवाल, यूजर्स बोले- हेलमेट लगेगा तो बाहुबली का चांद का मुखड़ा नहीं दिखेगा, अब मंत्रीजी पर कौन करेगा का ट्रैक्टर के इंजन पर सवार थीं मां और तीन बेटियां, बैल को बचाने के दौरान हुआ हादसा

फरसा से गला काटने का LIVE VIDEO : भतीजे के वार करते ही जमीन पर गिरा चाचा, थाने पहुंचकर बोला- मैंने उसे मार-डाला

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में 6 इंच जमीन के लिए भतीजे ने फरसे से चाचा का गला काट दिया। गितकेरा गांव में 2 भाइयों के बीच घर बनाने को लेकर विवाद हुआ। दोनों भाई का घर अगल-बगल में है। बड़ा भाई घर बनवा रहा था। आरोप है कि उन्होंने छोटे भाई के घर की 6 इंच जमीन पर कब्जा कर लिया था।

बंटवारे को लेकर दोनों परिवार में पिछले 10 सालों से विवाद था। इसी बात को लेकर 15 जनवरी को फिर दोनों परिवार के बीच झगड़ा हुआ, मारपीट भी हुई थी। थोड़ी देर बाद आरोपी भतीजा यशवंत यादव (38) पूजा घर में रखा फरसा लेकर दौड़ते-दौड़ते आया और चाचा नारायण यादव (45) पर हमला कर दिया।

वारदात का लाइव वीडियो भी सामने आया है। दरअसल, पूरी घटना पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। चाचा को मारने के बाद भतीजे ने थाने पहुंचकर सरेंडर भी कर दिया। मामला पलारी थाना क्षेत्र के का है।

पहले देखिए ये तस्वीरें-

भतीजा यशवंत यादव पूजा घर में रखा फरसा लेकर दौड़ते-दौड़ते आया।

भतीजे ने फरसे से सीधे चाचा के गले पर वार कर दिया।

वारदात देख परिवार के अन्य सदस्य रोने लगे। एक ने आरोपी को पकड़ा।

भाईयों के बीच था जमीन विवाद

पुलिस के अनुसार ग्राम गितकेरा में 2 भाइयों का परिवार अगल-बगल रहता है। पेशे से दोनों परिवार खेती मजदूरी करता है। दोनों की जमीन आस-पास ही थी। दोनों की पैतृक जमीन है, जिसके बंटवारे को लेकर 10 साल से विवाद है।

आरोपी यशवंत के पिता (जो नारायण के भाई हैं) वे अपना घर बना रहे हैं। मृतक नारायण यादव के पिता का आरोप है कि नारायण ने लगभग 5-6 इंच जमीन पर कब्जा कर लिया। इसी के लिए दोनों के बीच मारपीट हुई।

विवाद में दोनों के परिवार वाले भी शामिल हो गए। यह विवाद पहले थाने और फिर कोर्ट तक पहुंच गया था। 15 जनवरी को गितकेरा गांव के चौक में जब नारायण यादव अपने परिवार के साथ खड़े थे, तभी भतीजे ने फरसे से उनका गला काट दिया।

जमीन विवाद में फरसा से गला काटकर चाचा की हत्या।

गुस्से में घर भागा, फरसा लेकर आया फिर काटा गला

CCTV वीडियो में देखा जा सकता है कि इसी दौरान यशवंत गुस्से में घर की ओर भागा। फरसा लेकर वापस चौक पहुंचा। नारायण यादव उस समय चौक में खड़े होकर बात कर रहे थे। यशवंत ने फरसे से सीधे चाचा के गले पर वार कर दिया। इसके बाद खुद थाने जाकर सरेंडर कर दिया।

चाचा की हत्या का आरोपी यशवंत यादव, आरोपी ने खुद थाने जाकर सरेंडर कर दिया।

अस्पताल ले जाते रास्ते में तोड़ा दम

वार इतना गंभीर था कि नारायण यादव तुरंत जमीन पर गिर पड़े। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें उठाकर बलौदाबाजार के जिला अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यशवंत ने केवल एक ही वार किया था, जो जानलेवा साबित हुआ। फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।

चाचा की हत्या करने वाला भतीजा। पुलिस फरसा भी जब्त कर लिया है।


विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन