छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

राजधानी में मां-बेटी की हत्या: बच्ची की नाली में और मां की घर पर मिली लाश, 2 दिन में 5 हत्याएं

Chhattisgarh Raipur Mother and daughter murder: छत्तीसगढ़ के रायपुर में मां-बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस मामले में नए साल के दिन 14 साल की बच्ची की लाश नाले में मिली थी। अब ठीक एक दिन बाद उसकी मां का शव मिला है। दरअसल, बच्ची की लाश मिलने के बाद जब पुलिस ने छानबीन शुरू कर उसके घर पहुंची तो घर पर ही उसकी मां की मौत के बारे में पता चला।

पुलिस को हत्या किए जाने के सबूत मिले हैं। इन्हें किसने मारा और हत्या के क्या कारण थे, इसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है। इस मामले में रेप की भी आशंका जताई जा रही है। बता दें कि रायपुर में बीते 2 दिनों में 5 मर्डर हुए हैं।

धरसींवा पुलिस स्टेशन एरिया में मिली लाश

बुधवार को 14 साल की लड़की की लाश खमतराई थाना इलाके के एक नाले में पड़ी मिली थी। गुरुवार को उसकी मां की लाश धरसींवा पुलिस स्टेशन एरिया में मिली है। दोनों ही थानों की टीम इस केस की जांच कर रही है।

रायपुर-बिलासपुर हाईवे से लगी एक बस्ती में 14 साल की बच्ची और उसकी मां रहती थी। महिला के पति की कुछ साल पहले ही मौत हो चुकी है। जहां महिला की लाश मिली पुलिस ने कमरे के भीतर किसी को जाने नहीं दिया।

मौके पर खून के छींटे जमीन और दीवार पर मिले हैं। जांच टीम के अधिकारियों ने बताया कि धारदार हथियार या भारी चीज से पीटकर महिला को मारा गया होगा। बेटी की हत्या कैसे की गई इसकी जांच जारी है। दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

डॉक्टर की पत्नी की गला दबाकर हत्या: घर पर अकेली थी महिला, पति और परिवार के लोग बाहर गए थे

किसी करीबी पर हत्या का शक, रेप की भी आशंका

घटना की खबर मिलते ही मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची। कुछ सुराग जुटाए गए हैं, पुलिस महिला के घर आने जाने वालों के बारे में जानकारी जुटा रही है। मोहल्ले में चर्चा है कि किसी परिचित ने ही इस वारदात को अंजाम दिया होगा। महिला और बेटी मुस्लिम समुदाय से थी। पुलिस को इस घटना में रेप किए जाने की भी आशंका है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए मां-बेटी के नाम का खुलासा नहीं किया गया है।

रिश्तेदारों से बोल-चाल नहीं थी

महिला का सड़क किनारे जहां घर है, वहां बिजली का कनेक्शन भी नहीं था। आसपास कुछ छोटे-मोटे काम करके महिला अपना और अपनी बेटी का पेट पाला करती थी। PM आवास योजना के घर में दोनों रहा करते थे। परिचितों ने बताया कि इनके कुछ रिश्तेदार यहां रहते हैं, लेकिन उनसे भी इनकी बोल-चाल नहीं थी।

इंस्टाग्राम पर लाइव होकर लड़की ने की आत्महत्या VIDEO: 19 साल की लड़की ने लगाई फांसी, तड़प-तड़प कर हुई मौत

शव 2 किलोमीटर दूर ले जाकर फेंका

यह हत्याकांड 31 दिसंबर की रात अंजाम दिया गया होगा। हत्यारे ने घटना के बाद लड़की का शव 2 किलोमीटर दूर ले जाकर फेंक दिया, जो 1 जनवरी को बरामद हुआ। इसके बाद अब लड़की की मां की भी लाश मिली है। अवैध संबंध के एंगल से भी इस कांड की जांच की जा रही है। पुलिस ने इस मामले में जल्द खुलासा करने का दावा किया है।

दो दिनों से पड़ी थी लाश

आसपास के लोगों ने बताया कि बिजली कनेक्शन नहीं होने के कारण उसकी बेटी पड़ोसियों के घर जाकर मोबाइल फोन चार्ज किया करती थी। एक दिन पहले जब वह लड़की की लाश मिलने की खबर मोहल्ले में पहुंची तो पड़ोस के लोग महिला के घर गए। दरवाजा बाहर से बंद था, झांक कर देखे तो महिला अंदर औंधे मुंह पड़ी दिखाई दी। इस पर लोगों ने फौरन पुलिस को खबर दी।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button