छत्तीसगढ़स्लाइडर

खूंखार शिकारी तेंदुए की खौफनाक कहानी: इंसानों को बना रहा शिकार, जानिए क्यों हुआ इतना खूंखार ?

Chhattisgarh Leopard entered Magarlod: छत्तीसगढ़ के धमतरी के मगरलोड थाना इलाके के सिंगपुर बस्ती में तेंदुआ नजर आने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. तेंदुआ रात के वक्त चहलकदमी करते हुए शिकार की तलाश में गांव में घुसता है. सिंगपुर बस्ती में लगे सीसीटीवी कैमरे में तेंदुए के आने की तस्वीर कैद हुई है.

Chhattisgarh Leopard entered Magarlod: CCTV फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि तेंदुआ मकान में घुसने की जगह तलाश कर रहा है. मकान में घुसने की जब जगह तेंदुए को नहीं मिलती तो वो वहां से रफूचक्कर हो जाता है.

सिंगपुर बस्ती में घुसा तेंदुआ

Chhattisgarh Leopard entered Magarlod: बीते कुछ दिनों से धमतरी में तेंदुए की दहशत लगातार बरकरार है. नगरी थाना इलाके में तेंदुए के हमले में दो बच्चों की भी जान जा चुकी है.

Chhattisgarh Leopard entered Magarlod: वन विभाग लगातार कोशिश कर रही कि इंसानी बस्ती के आस पास आने वाले तेंदुओं को ट्रैप किया जाए.

तेंदुए के हमले में एक बुजुर्ग भी जख्मी हो चुका है. गांव वालों का कहना है कि तेंदुए ने गांव के मवेशियों का भी कई बार शिकार किया है.

वन विभाग पूर्व में भी कई बार तेंदुए को पकड़कर जंगल में छोड़ चुका है बावजूद इसके तेंदुए बार बार रिहायशी इलाके का रुख कर रहे हैं.

मगरलोड में मुनादी

तेंदुए के गांव में घुसने की खबर से गांव वालों में दहशत का माहौल है. वन विभाग की टीम लगातार लोगों से एहतियात और सुरक्षा बरतने की अपील कर रही है. दो दिन पहले ही रुद्री में भी तेंदुए के देखे जाने की खबर मिली थी.

Chhattisgarh Leopard entered Magarlod: रुद्री में वन विभाग की टीम मुनादी कर लोगों को सावधान रहने की सलाह दे रही है. रुद्री में देखे गए तेंदुए को अबतक पकड़ा नहीं जा सका है.

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button