Chhattisgarh Korba Illegal recovery from truck drivers by posing as TI and constable: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के ढेलवाडीह बाईपास रोड पर कुछ दिनों से एसईसीएल के अधिकारी और कर्मचारी फर्जी टीआई और कांस्टेबल बनकर ट्रक चालकों से पैसे वसूल रहे थे। ट्रक चालकों की शिकायत के बाद पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना कटघोरा थाना क्षेत्र की है।
दरअसल, सोमवार को सुबह 3 से 4 बजे के बीच सूचना मिली कि ढेलवाडीह बाईपास रोड पर कुछ लोग खुद को टीआई और कांस्टेबल बताकर भारी वाहनों को रुकवाते हैं और फिर पैसे वसूलते हैं। झारखंड निवासी ट्रक मालिक अफसर अंसारी के ड्राइवर हार्दिक अंसारी पिता शेखावत अंसारी ने कटघोरा थाने में इसकी लिखित शिकायत की।
रायपुर से बिहार जा रहा था
उसने बताया कि, ट्रक क्रमांक सीजी 12 बीजे 6068 रायपुर से चावल लोड कर फारबिसगंज बिहार जा रहा था। रात करीब 3:15 बजे जब वह ढेलवाडीह बाईपास पहुंचा तो एक बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 12 बीजी 9852 सायरन बजाता हुआ वाहन के पास पहुंचा।
कागजात के नाम पर धमकाने लगे
गाड़ी से 5 लोग उतरे और खुद को पुलिसकर्मी बताकर मुझे धमकाने लगे। गाड़ी के कागजात और टिकट मांगने लगे। गाड़ी के सभी कागजात दिखाने के बाद उन्होंने मुझे जबरन गाड़ी से बाहर खींच लिया। गाड़ी के कागजात सही न होने की बात कहकर सभी 5 लोग मुझसे पैसे मांगने लगे।
पैसे और मोबाइल छीन लिए
पैसे न देने पर जेल भेजने की बात कहने लगे। उन्होंने 2000 रुपए और मोबाइल छीनकर अपने पास रख लिए। सभी एक दूसरे को साहब कह रहे थे। ट्रक चालक की शिकायत पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एक गाड़ी भी बरामद हुई, जिसमें पुलिस का सायरन लगा हुआ था।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS