छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में हैवान ने गाय को मारी गोली: नगर पालिका अध्यक्ष के पति ने की फायरिंग, पढ़िए दावत के लिए भी गाय की हत्या की वारदात

Chhattisgarh Balrampur Youth shot cow: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में खेत में गाय को गोली मारने की घटना सामने आई है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी परम मिंज को गिरफ्तार कर लिया है, जो बलरामपुर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सुंदरमणि मिंज का पति है।

Chhattisgarh Balrampur Youth shot cow: पुलिस के अनुसार आदतन अपराधी आरोपी परम मिंज ने गाय को एयर गन से चार-पांच राउंड गोली मारी है। गोली लगने से घायल गाय को इलाज के लिए पशु चिकित्सालय भेजा गया है।

Chhattisgarh Balrampur Youth shot cow: इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र पांडेय ने बताया कि प्रार्थी की शिकायत पर आरोपी को धारा बीएनएस 325 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जा रहा है। आरोपी आदतन अपराधी है।

ये बलरामपुर में 2 महीने पहले की वारदात

Chhattisgarh Muharram Cow Death Case; 6 Arrested Balrampur: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में कुछ लोगों ने गाय की हत्या कर दी। इसके बाद उन्होंने मांस को आपस में बांट भी लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने मुहर्रम की दावत के लिए ऐसा किया। इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से गाय का मांस और हथियार बरामद किए गए हैं।

Chhattisgarh Muharram Cow Death Case; 6 Arrested Balrampur: दूसरी ओर रायपुर के गुढ़ियारी में भी एक महिला को गाय के मांस के साथ पकड़ा गया है। उसके पास से 7 किलो मांस बरामद किया गया है। स्थानीय गौरक्षकों की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। आरोपी महिला से थाने में पूछताछ की जा रही है।

Chhattisgarh Muharram Cow Death Case; 6 Arrested Balrampur: 2 महीने पहले गृहमंत्री विजय शर्मा ने कृषक पशु नियम में बदलाव किया है। इसमें गौ तस्करी पर 7 साल की सजा और संपत्ति जब्त करने का प्रावधान है। इसके बाद डीजीपी ने सर्कुलर जारी कर पूरे प्रदेश में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

बलरामपुर: सूचना मिलने पर देर रात रवाना हुई पुलिस

बलरामपुर की शंकरगढ़ पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि ग्राम महुआडीह निवासी मोहसिम अंसारी अपने मित्र पुराना बाजारपारा निवासी अफरोज अंसारी के साथ एक गाय को काटने के लिए चलगली जंगल में ले गया है। यह लोग मुहर्रम मनाने के लिए ऐसा करने जा रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस टीम देर रात चलगली जंगल के लिए रवाना हुई।

जब रुकने का इशारा किया तो भागने लगे

Chhattisgarh Muharram Cow Death Case; 6 Arrested Balrampur: रास्ते में पुलिस को बाइक पर दो युवक आते दिखाई दिए। उनके हाथ में प्लास्टिक के थैले में कुछ सामान भी था। पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो वे बाइक छोड़कर भागने लगे। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चलगली के तेलवा खान उर्फ ​​शाह मोहम्मद ने अपनी गाय को मारकर मुहर्रम के मौके पर दावत की योजना बनाई थी। तेलवा खान के निर्देश पर चलगली निवासी रवि कुमार घासी, जसवंतपुर निवासी मनसू (पहाड़ी कोरवा), परशु राम (पहाड़ी कोरवा), मोहसिम अंसारी और अफरोज अंसारी ने मिलकर गाय की हत्या कर मांस का बंटवारा कर लिया।

गाय का मांस और खाल जब्त

शंकरगढ़ थाने के उपनिरीक्षक गजपति मिरे ने बताया कि पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से कच्चा गाय का मांस बरामद किया गया है। आरोपियों की निशानदेही पर गाय की खाल, पूंछ और काटने के औजार जब्त किए गए हैं।

आरोपियों को जेल भेज दिया गया

Chhattisgarh Muharram Cow Death Case; 6 Arrested Balrampur: पुलिस ने आरोपी मोहसिम अंसारी (26 वर्ष), अफरोज अंसारी (23 वर्ष), शाह मोहम्मद उर्फ ​​तेलवा (45 वर्ष), रवि कुमार (26 वर्ष), मनसू पहाड़ी कोरवा (30 वर्ष) और परशु कोरवा (26 वर्ष) को गिरफ्तार किया है।

Chhattisgarh Muharram Cow Death Case; 6 Arrested Balrampur: आरोपियों के खिलाफ धारा 299, 325 बीएनएस और छत्तीसगढ़ कृषक पशु संरक्षण अधिनियम की धारा 5,6,10 के तहत कार्रवाई की गई। आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button