: बंदूक की नोक पर डकैती का LIVE VIDEO: MP में शराब कारोबारी को बनाया बंधक, हथियारबंद बदमाशों ने लूटे 15 लाख
MP CG Times / Wed, Aug 7, 2024
Bhopal Rachna Tower Robbery CCTV Footage 12 Lakhs Looted: MP की राजधानी भोपाल के रचना नगर स्थित रचना टावर में बड़ी डकैती हुई है। लुटेरे बंदूक की नोक पर घर में घुसे और शराब कारोबारी से लाखों की लूट कर फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही गोविंदपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है।
हथियारबंद बदमाशों ने लूटे 15 लाख
Bhopal Rachna Tower Robbery CCTV Footage 12 Lakhs Looted: रचना टावर में ही कई विधायकों, सांसदों और पूर्व विधायकों के घर हैं। इसी सोसायटी में सीएम मोहन यादव का भी फ्लैट है। इसके बावजूद 2 हथियारबंद लुटेरे बंदूक की नोक पर घर में घुसे और शराब कारोबारी से करीब 15 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए।
Bhopal Rachna Tower Robbery CCTV Footage 12 Lakhs Looted: घटना के बाद सोसायटी की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। यह भी बताया जा रहा है कि जिस घर में डकैती हुई उसका मालिक पूर्व विधायक है, जिसने घर किराए पर दे रखा है।
सीसीटीवी में कैद आरोपियों की तलाश जारी
Bhopal Rachna Tower Robbery CCTV Footage 12 Lakhs Looted: डकैती के दौरान शराब कारोबारी संतोष साहू के ऑफिस में 4 कारोबारी मौजूद थे। भोपाल पुलिस डीसीपी जोन 2 श्रद्धा तिवारी ने बताया कि "इस पूरे मामले में लोगों को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया.
Bhopal Rachna Tower Robbery CCTV Footage 12 Lakhs Looted: अभी तक 10-12 लाख रुपये की लूट की बात सामने आई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश जारी है.
Tags :
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन