: अनूपपुर में रेत से भरे टैक्टर ने ली जान: बाइक सवार दंपत्ति को कुचला, मां और उसके 8 माह के मासूम की मौत, पति की हालत गंभीर
अनूपपुर। अनूपपुर जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. एक तेज रफ्तार ट्रैकर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस भीषण हादसे में मां और उसके 8 माह के मासूम की मौत हो गई है, जबकि पति गंभीर रूप से घायल है. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
अनूपपुर मौत BREAKING: CG के हेड कांस्टेबल की MP में मौत, ट्रेन में बाथरूम के पास पड़ी थी लाश, जानिए किस वजह से हुई डेथ ? जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार दंपती मायके ग्राम टकहुली से ससुराल ग्राम गुम्मा जा रहे थे, तभी सिवनी धनगवां मार्ग के पास तेज रफ्तार रेत से भरे ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी. बाइक पर सवार सुकरवती (30 वर्ष) और उसके 8 माह के बच्चे आयुष की मौके पर ही मौत हो गई. अनूपपुर में सबका कमीशन फिक्स ! जिले से लेकर जनपद तक 45 परसेंट, 10 लाख की पुलिया आधे में तैयार, CEO साहब इंजीनियर झांकने नहीं जाते, आखिर कौन बना रहा करप्शन का इस्टीमेट ? वहीं पति राम प्रसाद गंभीर रूप से घायल है. जिसे अस्पताल भेजा गया है. ट्रैक्टर चालक घटनास्थल से फरार हो गया. परिजनों व ग्रामीणों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया. जिसको देखते हुए अतिरिक्त पुलिस मंगाया गया. उन्हें समझाया गया. अनूपपुर में फिर दरिंदगी: 19 वर्षीय युवती के साथ बीमा एजेंट ने किया दुष्कर्म, इस बहाने बुलाता था घर एसडीओपी कीर्ति बघेल ने बताया मायके से ससुराल जा रहे दंपती को ट्रैक्टर ने दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में महिला और 8 माह के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई है. वही ग्रामीणों ने शव को रखकर प्रदर्शन किया. उनकी मांग है कि ट्रैक्टर चालक को बुलाकर मुआवजा दिया जाए. अनूपपुर में दलित लड़की से हैवानियत: चिकनी- चुपड़ी बातों में फंसाया, फिर अश्लील VIDEO बनाया, डराकर 3 साल तक रेप, धर्म परिर्वतन का बनाया दबाव Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPSविज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन