नई दिल्लीस्लाइडर

एक्शन मोड में अनूपपुर कलेक्टर: सोनिया मीना ने 9 लापरवाह अधिकारियों को जारी किया शो-कॉज नोटिस, पुष्पराजगढ़ तहसीलदार समेत इनका नाम शामिल, मचा हड़कंप

शैलेन्द्र विश्वकर्मा, अनूपपुर: कलेक्टर सोनिया मीना इन दिनों लापरवाह अधिकारियों को शार्ट लिस्टेड की है. अपनी जिम्मेदारी को नाकामी पूर्वक करने के कारण 9 लापरवाह अधिकारियों को शो-कॉज नोटिस जारी किया है. इस नोटिस से अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. कोताही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बेनीबारी में महिला सरपंच की हत्या: CM शिवराज के हाथों मिल चुका है सम्मान, गले में जख्म और टूटे दांत, जानिए किस पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार

दरअसल, कलेक्टर सोनिया मीना ने सी.एम. हेल्पलाइन पोर्टल अंतर्गत 100 दिवस और 300 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों का निराकरण नहीं करने पर तहसीलदार पुष्पराजगढ़ टी.आर. नाग, तहसीलदार जैतहरी भावना डेहेरिया को नोटिस जारी किया है.

MP में कत्ल और सुसाइड: पति ने लिखा- मेरी बीवी जय से करती है प्यार, इसलिए घोंट दिया गला, जानिए सुसाइड नोट में छिपे रहस्य

इसके साथ ही कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अनूपपुर/कोतमा सीमा सिन्हा, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पुष्पराजगढ़ कुन्जन सिंह, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जैतहरी/पुष्पराजगढ़ के सहायक यंत्री एम.सी. दुबे, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कोतमा के सहायक यंत्री एस.पी. द्विवेदी, वन परिक्षेत्राधिकारी कोतमा पी.एस. भदौरिया, मुख्य नगरपालिका अधिकारी कोतमा मुनीन्द्र प्रसाद मिश्रा, जनपद पंचायत जैतहरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सतीश तिवारी को कारण बताओ नोटिस जारी की है.

मौत का LIVE VIDEO: गणतंत्र दिवस समारोह में पहले मिला सम्मान, फिर CHO को मिली खौफनाक मौत

कलेक्टर सोनिया मीना ने नोटिस में संबंधितों को निर्देशित किया है कि लंबित प्रकरणों के संबंध में अपना जवाब समक्ष में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें. जवाब संतोषप्रद न पाए जाने पर एक वेतन वृद्धि असंचयी रूप से रोकने के लिए शहडोल संभाग के आयुक्त को कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी.

Show More
Back to top button