जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

अनूपपुर SDM की गाड़ी और टैक्टर की टक्कर: तेज रफ्तार बोलरो ने ठोका, अधिकारी को लगी चोट, हादसे में इतने लोग…!

Anuppur SDM Deepshikha Bhagat car meets with an accident: मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले (Anuppur district of Madhya Pradesh) में SDM की तेज रफ्तार गाड़ी ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर पलट गया। इस हादसे में SDM समेत तीन लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। पूरा मामला राष्ट्रीय राजमार्ग- 43 (National Highway- 43) में फुनगा चौकी अंतर्गत ग्राम दैखल है।

Anuppur SDM Deepshikha Bhagat car meets with an accident-अनूपपुर एसडीएम दीपशिखा भगत की कार सड़क पर जा रहे ट्रैक्टर से टकरा गई. घटना में एसडीएम समेत वाहन चालक और ट्रैक्टर चालक घायल हो गए। वाहन में सवार तीनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल अनूपपुर में भर्ती कराया गया है। यह घटना रविवार रात 8.30 बजे की है.

पर्यवेक्षक से मुलाकात कर लौट रहे थे वापस

बताया गया कि एसडीएम भालूमाड़ा में चुनाव पर्यवेक्षक से मुलाकात कर वापस अनूपपुर लौट रहे थे। ग्राम दैखल के सिद्ध बाबा स्थान के पास बोलेरो जीप और ट्रैक्टर के बीच टक्कर हो गई। इस घटना में ट्रैक्टर जीप से टकराकर पूरी तरह पलट गया। हादसे में घायल हुए लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फुनगा के ट्रैक्टर से टक्कर

ट्रैक्टर चालक का नाम बसंता पिता अर्जुन सिंह 26 वर्ष निवासी पाली मौहार टोला थाना फुनगा है। जीप का नंबर एमपी 02 एवी 7494 है, जबकि ट्रैक्टर ट्रॉली का नंबर सीजी 10 एआर 1934 है।

एसडीएम के हाथ में चोट लगी

हादसे के बाद फुनगा चौकी पुलिस और स्थानीय ग्रामीण पहुंचे और घायलों को निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के मुताबिक, एसडीएम के हाथ में चोट लगी है। घटना में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल में मिलने पहुंचे थे।

Anuppur road accident sdm deepshikha

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Advertisements
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: