छत्तीसगढ़स्लाइडर

Amitabh Bachchan जिताएंगे कांग्रेस को चुनाव ? कलह के बीच हटाए गए चुनाव प्रभारी, अमितेश शुक्ल किस पर भड़के, क्या ठंडी होगी भड़की सियासी आग ?

गिरीश जगत, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में पालिका चुनाव के लिए 4 दिन शेष हैं, लेकिन कांग्रेस का आपसी कलह शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। कलह के बीच आज कांग्रेस ने राजिम के पूर्व विधायक अमितेश शुक्ल और चुनाव प्रभारी आनंद पवार की मौजूदगी में घोषणा पत्र जारी किया।

गरियाबंद में BJP-कांग्रेस की क्यों अटकी सांसें ? भाजपा ने 26 को पार्टी से भगाया, कांग्रेस में खुदी सियासी खाई, जानिए संजय कैसे हुए सियासी साजिश का शिकार ?*

इसके कुछ ही घंटे बाद गरियाबंद पालिका चुनाव प्रभारी आनंद पवार को बदलकर राजेंद्र सोनी को नया प्रभारी बना दिया गया। अचानक बदले गए प्रभारी को लेकर अब कलह झेल रही पार्टी के अंदरखाने में फिर से एक नए चर्चा को जन्म दे दिया है।

गरियाबंद में जाली अंकसूची से कितनी नौकरियां ? आंगनबाड़ी नियुक्ति से विभाग कटघरे में, 67 प्रतिशत वाले ने किया कांड, जानिए कैसे रची गई साजिश ?

टिकट वितरण के दरम्यान हंगामा, पुतला दहन, नारेबाजी से लेकर पार्षद के चुनाव में उतर समीकरण बिगाड़ रहे कांग्रेस के बागी बताने के लिए काफी है कि यहां सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। ऐसे में कांग्रेस से अध्यक्ष के पालिका प्रत्याशी गेंदलाल सिन्हा की ग्रह नक्षत्र को भी टटोला जा रहा है।

क्या आपने पढ़ी गरियाबंद की करप्शन फाइल्स ? 50 पंचायतों में अंधाधुंध घोटाला, बिना काम के निकाले करोड़ों रुपए, किस साहब को कितना कमीशन ?

अमितेश बोले- Amitabh Bachchan है संभाल लेगा

गरियाबंद पार्टी कार्यालय में जारी घोषणा पत्र के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को संबोधित करते हुए अमितेश शुक्ल ने पार्टी के जीत का मूल मंत्र दिया। जनता को सर्वोपरि बताते हुए भाजपा के नाकामी को भी गिनाया।

कहां जाएं 870 जॉब कार्डधारी और 580 आवासहीन ? गरियाबंद में नगर पंचायत का कामकाज ठप, कछुए की चाल में अफसरों की कलम ?

दावा भी किया कि जीत कांग्रेस को तय है, लेकिन उपजे कलह को शांत कराने के सवाल के जवाब में अमितेश ने कहा कि वो (गेंद लाल सिन्हा) सक्षम है। अमिताभ बच्चन है। एक अकेला 10 पर भारी है, सब कुछ संभाल लेगा।

कांग्रेस के अमिताभ बच्चन के वार्ड में भारी झोल

कांग्रेस के अमिताभ बच्चन यानी पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी गेंद लाल सिन्हा वार्ड 13 के निवासी है। पिछले चुनाव में उन्हें पार्षद का चुनाव हारना पड़ा था। इस बार इस वार्ड में कांग्रेस के मुकेश भोई के अलावा सिन्हा समाज के अन्य दो निर्दलीय प्रत्याशी ना केवल पार्षद का समीकरण बिगाड़ रहे, बल्कि सीधे अध्यक्ष के वोटो को भी प्रभावित करेंगे।

दोस्त के सिर कटी लाश की इनसाइड स्टोरी: गरियाबंद में टुकड़ों में दोस्त, सिर अलग और धड़ अलग, मर्डर स्पॉट पर कातिल, जानिए किस सुराग से उड़े होश

वार्ड 12 से लेकर 15 तक बागी बजा रहे बैंड

पार्टी के प्रति फूटी नाराजगी का नजारा वार्ड क्रमांक 12 में भी देखने को मिला। यहां कांग्रेस के बागी पूना राम मतदाता को पुचकार रहे। दो बार से कांग्रेस का पार्षद रहे ऋतिक सिन्हा का टिकट काटा गया तो वे वार्ड 15 में निर्दलीय खड़ा होकर कांग्रेस का कबाड़ा करने में लगे हैं।

रेतिस्तान के डकैतों को आखिर किसका सरंक्षण ? गरियाबंद में रातभर चली मशीनें, सिर्फ हाइवा जब्त, हाई प्रोफाइल खदान से दूरियां, नदियों का कब तक सीना चीरेगा रेत माफिया ?

इसी तरह वार्ड 1 में विकास यादव, वार्ड 2 में घनश्याम यादव, निरंजन प्रधान, वार्ड 4 में ज्योति सहानी, गीता जगत,वार्ड 7 में राकेश देवांगन की पत्नी, वार्ड 14 में उरोशी बाबा सोनी ने कांग्रेस के परम्परागत वोटरों पर ने केवल सेंध मार रहे, बल्कि नाराजगी ऐसी कि अध्यक्ष के वोट समीकरण भी बिगाड़ भाजपा को अप्रत्यक्ष फायदा पहुंचा रहे है।

क्या भगवान भरोसे छोड़ दिया गया ही

अमितेश के बात से एक बात तो स्पष्ट हो गई कि पार्टी भाजपा के तर्ज पर बागियों पर कोई कार्रवाई नहीं करने वाली है। डैमेज कंट्रोल की पॉलिसी भी नहीं बनाई गई। भाजपा की तुलना में कांग्रेस में नामांकन रैली और प्रचार में प्रदेश स्तरीय किसी नेता की उपस्थिति अब तक दर्ज नहीं हुई।

रेतिस्तान के डकैतों का सफेद रेत से काला कारोबार: गरियाबंद में 8 अवैध घाट, 14 चेन माउंटेन से 24 घंटे खुदाई, पैरी और महानदी का सीना चीर रहा माफिया, यूट्यूबर को पीटने का VIDEO

यहां तक चुनाव कार्यालय भी स्थानीय नेताओं से निपटा दिया है। माजरा देख कर अब एक ही सवाल उठाया जा रहा है कि क्या भगवान भरोसे छोड़ा गया है?

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button