Ambikapur Road Accident: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में शनिवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. इस सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. 3 गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों का उपचार जारी है.
ये मौतें दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में हुई हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बाइक सवार दोनों बाइक सवार अनियंत्रित गति से बाइक चला रहे थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
देश में फिर नोटबंदी ! 2000 के नोट सर्कुलेशन से बाहर, आपके पास मौजूद नोटों का अब क्या होगा ?
दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर
अंबिकापुर से सपना सुखरी जाने वाली सड़क पर मणिपुर थाना क्षेत्र के सेमरघाट के पास सड़क हादसा हो गया. आसपास मौजूद ग्रामीणों की सूचना पर दो बाइकों की जोरदार टक्कर के बाद मणिपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई. 112 और 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. जांच के बाद पता चलेगा कि बाइक सवार नशे की हालत में तो नहीं चला रहे थे. घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है. जहां उनका इलाज किया जा रहा है, लेकिन घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटना
छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं. रविवार को बलौदाबाजार में ट्रक और पिकअप की जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में मासूम बच्ची समेत 6 महिलाओं की मौत हो गई. 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए। सीएम भूपेश बघेल ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया था.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS