गज़ब! फोन से निकलेगा ड्रोन वाला कैमरा, उड़कर खींचेगा आपकी तस्वीरें, जानिए इस शानदार फोन के फीचर्स

नई दिल्ली. हम लोग अक्सर देखते हैं की फोन बनाने वाली कंपनियां फोन में कुछ नया करने के लिए अलग-अलग एक्सपेरिमेंट करती रहती है. पहले फोन में एक कैमरा आता था, अब 4-4 कैमरे भी हैं. मेगापिक्सल की बात करें तो शुरू में 2 मेगापिक्सल होता था, लेकिन अब 50 मेगापिक्सल भी कम लगता है.
ज्यादातर कंपनियां फोन के कैमरा पर ही काम कर रही हैं. कुछ दिन पहले एक खबर आई थी कि वीवो (Vivo) ने एक ड्रोन कैमरा फोन का पेटेंट करवाया है. अब पता चला है कि शाओमी (Xiaomi) ने भी एक फोन पेटेंट करवाने की कोशिश की है, जिसमें ड्रोन कैमरा होगा.
जब से ड्रोन कैमरा वाले फोन की चर्चा चली है, तभी से लोग देखना चाहते हैं कि यह फोन कैसा होगा और कैसे काम करेगा. लोगों की उत्सुकता दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. तो चलिए आज हम बताते हैं कि ड्रोन कैमरा वाला फोन कैसा हो सकता है और इसका कैमरा किस तरह से काम करेगा.
हो सकता है कुछ लोगों को यह समझ में नहीं आ रहा हो कि फोन में ड्रोन का क्या काम? तो चलिए पहले इसी सवाल का जवाब दे देते हैं. ड्रोन दरअसल एक फ्लाइंग ऑब्जेक्ट है, जिसे उड़ाया जा सकता है और खुद कंट्रोल किया जा सकता है. आजकल फोटोग्राफर विशेष समारोहों में एक फ्लाइंग ऑब्जेक्ट मतलब ड्रोन का इस्तेमाल करते हैं, ताकि वह हर एंगल से तस्वीरें ले सके या वीडियो बना सकें.
आपने देखा होगा कई बार चुनावी रैलियों में भी ड्रोन कैमरा का इस्तेमाल किया जाता है. तो फोन में भी एक इसी तरह का ड्रोन देने की कोशिश है जो कि कैमरा को आपसे दूर ऊपर ले जाएगा और वहां से आपकी फोटो खींचेगा. ऐसी तकनीक अभी तक किसी भी फोन में नहीं आई है.
ड्रोन कैमरा फोन में ड्रोन और कैमरा का हार्डवेयर फोन से अलग होने की संभावनाएं हैं. क्योंकि यदि इस हार्डवेयर को फोन के साथ ही लगाया जाता है तो कई सारी परेशानियां आ सकती है, जैसे कि फोन टूट सकता है या फिर कैमरा कहीं अटक सकता है. इसके अलावा फोन काफी भारी भी हो जाएगा.
/
इन सब समस्याओं से निजात पाने के लिए ड्रोन कैमरा को फोन से अलग ही बनाए जाने की संभावनाएं हैं. पता चला है कि अलग से आने वाले ड्रोन में एक अलग से बैटरी भी होगी, जिसे अलग से चार्ज किया जा सकेगा. इसके अलावा फोन की बैटरी से भी उसे चार्ज किया जा सकेगा. अभी तक यह जानकारी नहीं आई है कि कितने टाइम तक यह ड्रोन उड़ता रहेगा और आपका कैमरा काम करता रहेगा.
माना जा रहा है कि ड्रोन में इस्तेमाल होने वाला कैमरा 200 मेगापिक्सल का हो सकता है. इसकी एक विशेष वजह है. क्योंकि फोटो काफी दूर से लेना होगा तो कम मेगापिक्सल में फोटो के साफ आने की संभावनाएं कम हो जाएंगी. अभी तक न तो इसका कोई स्पष्ट डिजाइन सामने आया है और न ही इसकी कीमत का अंदाजा लगाया गया है. हालांकि यह जरूर कहा जा रहा है कि यह फोन काफी महंगा होने वाला है. यह फोन कब तक आएगा इस बात की भी कोई पुख्ता जानकारी किसी के पास नहीं है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक