जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

डिंडौरी में गर्ल्स हाॅस्टल से बच्चियां गायब ? 10वीं-12वीं की छात्राएं 3 दिन से कहां लापता, न सहेली न अधीक्षिका को पता, कठघरे में छात्रावास प्रबंधन ?

गणेश मरावी, डिंडौरी। मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में कन्या छात्रावास से अचानक छात्राओं की गायब होने की सूचना मिलने पर हड़कंप मच गया है। कोतवाली थाना से लगभग 100 मीटर की दूरी पर संचालित आदिवासी सीनियर खंड स्तरीय उत्कृष्ट कन्या छात्रावास का मामला है, जहां से 29 जनवरी की सुबह 7 बजे दुकान जाने के नाम से दोनों छात्राएं निकलीं थीं, जो दोबारा छात्रावास वापस नहीं लौटी।

डिंडौरी जिला पंचायत में अटकी कार्रवाई की फाइल: कलेक्टर के आदेश को ठेंगा, बिना निर्माण डकार गए पैसा, CEO साहब क्या सूख गई कलम की स्याही ?

कहा जा रहा है कि छात्राओं को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने की आशंका है। वहीं घटना की सूचना छात्रावास अधीक्षिका ने कोतवाली थाने में एक दिन बाद दी है। फिलहाल कोतवाली पुलिस अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर छात्राओं की तलाश में जुट गई है।

डिंडौरी में LOVE के लहू से सने हत्यारे के हाथ: SDM निशा नापित को तड़पा-तड़पाकर मारा, कभी बस कंडक्टर था पति, पढ़िए खूनी इश्क की इनसाइड स्टोरी

प्रबंधन पर उठ रहे सवाल

प्राप्त जानकारी के अनसार छात्राएं बजाग क्षेत्र की रहने वाली हैं, जो डिंडौरी कि आदिवासी सीनियर खंड स्तरीय उत्कृष्ट कन्या छात्रावास में रहकर अध्ययन कर रहीं हैं। छात्राओं के अचानक लापता होने जाने के कारण प्रबंधन कठघरे में आ गया है। प्रबंधन पर सवाल उठने लगे हैं।

10 वीं और 12वीं की छात्रा लापता

छात्रावास अधीक्षिका वंदना करचाम ने बताया कि एक छात्रा 10 वीं और दूसरी छात्रा 12 वीं की पढ़ाई कर रहीं है। जो 29 जनवरी 2024 की सुबह 7 बजे दुकान जाने के नाम से निकली थी, लेकिन दोनों दोबारा वापस नहीं लौटी हैं।

डिंडौरी में अवैध शराब पर सिस्टम नाकाम: शराब के नशे में डूब रहा गली-गली और मोहल्ला, कलेक्टर के निर्देश को आबकारी का ठेंगा, माफिया के सामने कौन नतमस्तक ?

घर भी नहीं पहुंचीं छात्राएं तो गई कहां ?

बताया गया कि दोनों छात्रावास में न होने की जानकारी शाम को उपस्थिति दर्ज कराते समय लगी। उसके बाद छात्राओं के परिजनों से संपर्क किया गया तो, उन्होंने घर नहीं आने की जानकारी दी। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि घर नहीं गईं तो छात्राएं गईं कहां ?

डिंडौरी में सड़क पर दौड़ा खूनी ट्रक: कार को मारी जोरदार टक्कर, एक युवक की मौके पर मौत, दूसरा लड़ रहा जिंदगी और मौत की जंग

तलाश में जुटी पुलिस

घटना की शिकायत छात्रावास अधीक्षिका वंदना करचाम ने एक दिन बाद कोतवाली थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश में जुट गई है। वहीं किसी के अज्ञात के द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने की आशंका जताई जा रही है।

दोषियों पर होगी कार्रवाई 

मामले को लेकर सहायक आयुक्त सन्तोष शुक्ला ने कहा कि पुलिस बच्चियों की पता तलाशी कर रही है। हमारे द्वारा भी जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उस पर कार्रवाई की जाएगी।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button