Logo
Breaking News Exclusive
मा-बाप को कुल्हाड़ी से काटा, गर्लफ्रेंड के लिए डबल कत्ल, जज के घर अटैक, 'कुलक्षणी' पर सियासत, पढ़िए कैसा रहा 2025 ? रेलवे स्टेशन के पास से दिनदहाड़े गाड़ी पार, CCTV कैमरे में दिखा चोर, वारदात से कटघरे में सिस्टम ! गोपालगंज-3 से गोबिंद चंद्र प्रमाणिक का नामांकन रद्द, इसी सीट से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना सांसद रही राजघराने के जीजा-साले ने ATR में थियार लेकर घूमते रहे; रील बनाकर फंसे, 3 गिरफ्तार बच्ची को बाइक पर बैठाकर जंगल ले गया, मिठाई खिलाउंगा बोलकर वारदात, जानिए कौन है आरोपी 10 जनवरी से ‘ऑपरेशन वाइल्ड ट्रैप-2’ शुरू, करंट और फंदे पर रहेगी खास नजर लिखा- 2025 में गर्लफ्रेंड को पीछे छोड़ रहा हूं, सेलेब्स ने दी बधाइयां, जानिए कौन है टीना रिझवानी अनिल कपूर ने खरीदे फिल्म के राइट्स, सीक्वल की तैयारी शुरू बहन कृति सेनन हुईं भावुक, 11 जनवरी को उदयपुर में होगी शादी, मुंबई में होगा ग्रैंड रिसेप्शन राजनीतिक तनाव के चलते 6 मैचों की सीरीज रद्द होने के आसार, KKR से मुस्तफिजुर रहमान निकाले गए मा-बाप को कुल्हाड़ी से काटा, गर्लफ्रेंड के लिए डबल कत्ल, जज के घर अटैक, 'कुलक्षणी' पर सियासत, पढ़िए कैसा रहा 2025 ? रेलवे स्टेशन के पास से दिनदहाड़े गाड़ी पार, CCTV कैमरे में दिखा चोर, वारदात से कटघरे में सिस्टम ! गोपालगंज-3 से गोबिंद चंद्र प्रमाणिक का नामांकन रद्द, इसी सीट से पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना सांसद रही राजघराने के जीजा-साले ने ATR में थियार लेकर घूमते रहे; रील बनाकर फंसे, 3 गिरफ्तार बच्ची को बाइक पर बैठाकर जंगल ले गया, मिठाई खिलाउंगा बोलकर वारदात, जानिए कौन है आरोपी 10 जनवरी से ‘ऑपरेशन वाइल्ड ट्रैप-2’ शुरू, करंट और फंदे पर रहेगी खास नजर लिखा- 2025 में गर्लफ्रेंड को पीछे छोड़ रहा हूं, सेलेब्स ने दी बधाइयां, जानिए कौन है टीना रिझवानी अनिल कपूर ने खरीदे फिल्म के राइट्स, सीक्वल की तैयारी शुरू बहन कृति सेनन हुईं भावुक, 11 जनवरी को उदयपुर में होगी शादी, मुंबई में होगा ग्रैंड रिसेप्शन राजनीतिक तनाव के चलते 6 मैचों की सीरीज रद्द होने के आसार, KKR से मुस्तफिजुर रहमान निकाले गए

: शहडोल-राजेंद्रग्राम में कोरोना ब्लास्ट: DSP समेत 18 ट्रैफिक पुलिस कोरोना संक्रमित, RGM थाने के भी 11 पुलिसकर्मी प़ॉजिटिव, प्रदेश में एक्टिव मरीज 61 हजार पार

अनूपपुर। मध्यप्रदेश में कोरोना (MP Corona) संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है. बीते 24 घंटे में 11,000 से अधिक संक्रमित मरीजों (positive cases) की पुष्टि हुई. इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव केसों (Active Cases) की संख्या बढ़कर 61000 के पार पहुंच गई है. इसी बीच अनूपपुर जिले के राजेंद्रग्राम में कोरोना ब्लास्ट हुआ है. एक साथ 11 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. जाग उठे पुष्पराजगढ़ के मतदाता ! 3 बैगा महिलाओं की मौत के बाद नेताओं पर FIR कराने पहुंचे ग्रामीण, सांसद हिमाद्री और MLA फुंदेलाल की बढ़ी टेंशन इसके साथ ही शहडोल पुलिस यातायात विभाग में कोरोना बम फूटा है. ट्रैफिक डीएसपी समेत 18 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ट्रैफिक में लगे करीब 35 कर्मचारियों में 18 ट्रैफिक पुलिस संक्रमित पाए गए हैं. पहले 5 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, इसके बाद में 13 और ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डीएसपी समेत अब तक 18 लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. इतनी संख्या में पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है. MP में कोरोना का कहर: अनूपपुर में 74 और शहडोल में 54 मरीज, प्रदेश में 7154 नए केस, 3 लोगों की मौत मामले में थाना प्रभारी नरेंद्र पाल ने कहा कि सभी पुलिसकर्मी स्वस्थ हैं. कोरोना के लक्षण के कारण कोविड टेस्ट कराए थे, जिसमें 11 लोग संक्रमित पाए गए हैं. पुलिसकर्मियों को एहतियात के तौर पर होम आइसोलेट हैं, जहां उनका इलाज जारी है. थाने परिसर को भी सैनिटाइज कराया गया है, ताकि कोरोना संक्रमण का चेन टूट सके. MP में एक दिन में 5 मौत: मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव 44 हजार के पार, ऑक्सीजन लगाने वाले मरीजों की संख्या 1400% बढ़ी कोरोना के 399 एक्टिव केस वहीं अनूपपुर CMHO एससी राय ने कहा कि जिले में 399 एक्टिव केस हैं, जिसमें से आज करीब 50 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. फिलहाल जिले में कोई हताहत नहीं है, लेकिन लोग बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं, जिससे कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. कोरोना को लेकर लोग एहतियात बरतें तो कम संक्रमित होंगे, लेकिन सब लापरवाही बरत रहे हैं, जिससे फिर कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं. शहडोल में दिल दहलाने वाला हादसा: बाइक की पेट्रोल टंकी फटने से जिंदा जला युवक, बस की टक्कर ने दी खौपनाक मौत CMHO ने की अपील अनूपपुर CMHO ने कहा कि कोरोना को लेकर अभी खतरे की कोई बात नहीं है. टेस्ट की सीमा रोज बढ़ाई जा रही है. कई लोग कोरोना जांच भी नहीं करा रहे है, जिससे उनके लिए आने वाले समय में घातक हो सकता है. आने वाले समय में मरीजों का आंकड़ा बढ सकता है. साथ ही उन्होंने लोगों से मास्क, सैनिटाइजर और 2 गज की दूरी बरतने की अपील की है. भारत में कोरोना: पिछले 24 घंटों में कोविड के 2 लाख 38 हजार नए केस, 310 लोगों की मौत ऐसे हुए कोरोना संक्रमित जानकारों का मानना है कि कार के झांकने, मास्क वितरण, जनसंवाद में लोगों की भीड़, चालानी कार्रवाई में संक्रमण के अधिक संभावनाएं होती है, क्योंकि इस दौरान पुलिसकर्मी संक्रमित व्यक्ति के सीधे और कम दूरी पर सम्पर्क में होता है, जबकि कोरोना गाइडलाइन में यह कहा गया है कि संक्रमण से बचाव में कम से कम २ गज की दूरी आवश्यक है. वहीं जवानों को जांच के दौरान फेस सील्ड, दस्ताना, सैनिटाइजर जैसे कवच का उपयोग करना आवश्यक है, जो कार्रवाई के दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा उपयोग नहीं किए जाते. MP में कांग्रेस नेता का कत्ल: धारदार हथियार से हत्यारों ने की हत्या, कमरे में मिला लहूलुहान शव, पुलिस के हाथ लगे ये सुराग बहरहाल, शहडोल संभाग में कोरोना संक्रमण के बढ़ते दायरे में अब जिले की सुरक्षा की बागडोर संभालने वाले वर्दीधारी जवान कोरोना की चपेट में आने लगे हैं. पुलिस जवान प्रभावित हो रहे हैं, वहीं परिजनों की परेशानी भी बढ़ गई है, जबकि कम अमले की समस्या से जूझ रहे जिले के थाना क्षेत्र जवानों के संक्रमित होने से असुरक्षित हो चला है, जिसके कारण जवान एक-दूसरे से सुरक्षित बचने की आस में खुद को दूर कर रहे हैं.

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन