नई दिल्लीजुर्मस्लाइडर

MP में बोरवेल हादसा: बोरवेल में गिरी एक साल की बच्ची, जमीन के अंदर और बाहर मची चीख-पुकार

नया गांव क्षेत्र के डोनी गांव में डेढ़ साल की बच्ची खेलते-खेलते बोरवेल में गिर गई. बोरवेल सूख चुका था। बच्ची के बोरवेल में गिरने की सूचना जैसे ही परिजनों को लगी, तो उन्होंने पहले खुद उसे निकालने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हुए. इसकी जानकारी उन्होंने पुलिस और प्रशासन को दी. सूचना मिलते ही पुलिस और टीम मौके पर पहुंच कर राहत कार्य शुरू कर दिया है. बच्ची का नाम दिव्यांशी कुशवाहा है.

बोरवेल से आती है बच्ची की आवाज:
बोरवेल में गिरने के बाद लड़की होश में है और लगातार रो रही है. उसके रोने की आवाज से ही परिजनों को पता चला कि वह बोरवेल में गिर गई है. बोरवेल खुला था. इस वजह से हादसा हुआ. लड़की के रोने की आवाज से लगता है कि लड़की अभी गहरी नहीं गिरी है.

समानांतर खोदा जा रहा है गड्ढा :
बच्चियों को बचाने के लिए अब राहत दल बोरवेल के पास समानांतर गड्ढा खोद रहे हैं, ताकि बच्चे को बाहर निकाला जा सके. घटना की सूचना मिलते ही एसपी और कलेक्टर भी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं, ताकि राहत कार्य में तेजी लाकर जल्द से जल्द बच्चियों को बचाया जा सके. पुलिस ने मौके पर जेसीबी समेत अन्य उपकरण भी मंगवाए हैं.

Show More
Back to top button