जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

अनूपपुर में तालाब में डूबने से महिला की मौत: बेटी के साथ नहाने गई थी मां, जाल डालकर निकाला गया शव, घर में पसरा मातम

Woman dies of drowning while bathing in pond in Anuppur: मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में एक महिला की तालाब में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तालाब के अंदर जाल डालकर घंटों तलाश की, तब जाकर महिला का शव बरामद किया जा सका है. घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम बिजौड़ी का है. हादसे के बाद घर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

अनूपपुर चुनावी सर्वे 2023: पुष्पराजगढ़, कोतमा और अनूपपुर की सियासी कहानी, MLA फुंदेलाल को नकारा, मंत्री बिसाहू को झटका और विधायक सुनील को ?, जानिए किन चेहरों को जनता कर रही पसंद ?

कोतवाली थाने के सहायक उपनिरीक्षक संतोष कुमार पांडे ने बताया कि कोतवाली अनूपपुर से 12 किमी दूर ग्राम बिजोड़ी निवासी सोहन कोल की पत्नी नेमवती कोल 35 वर्ष अपने साथ 15 साल की बेटी नंदिनी कोल सुबह 9 बजे घर से कुछ दूरी पर करुहा महुआ तालाब में नहाने गई थी.

इसी दौरान वो अपनी बेटी नंदिनी को निरमा को लेने के लिए घर भेज दी. तभी नहाते समय नेमवती अचानक डूब गई. कुछ देर बाद जब बेटी नंदनी तालाब के पास लौटी तो उसने अपनी मां को नहीं देखा, तो वापस घर जाकर पिता सोहन कोल को बताया.

घर में पत्नी की लाश मिलने से फैली सनसनी: रोज की तरह काम पर गया था पति, जब लौटा तो फांसी पर लटकी मिली, मौत का रहस्य गहराया

सोहन तालाब पर पहुंचा तो देखा कि पत्नी नेमवती का कपड़ा पड़ा हुआ था. उसने अपनी पत्नी के डूबने की आशंका जताते हुए गांव के लोगों से मदद की अपील की और कोतवाली थाना अनूपपुर को सूचना दी. इस दौरान ग्रामीणों ने तालाब के अंदर जाल डालकर घंटों खोजबीन की.

जिस पर नेमवती तालाब के अंदर स्थित करीब आठ फीट गहरे पानी में मृत मिली. बाहर आकर पुलिस ने शव का पंचनामा और गवाहों के बयान लिए. जिला अस्पताल के डॉक्टर से पीएम की कार्रवाई कर अंतिम संस्कार के शव परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button