जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

घर में पत्नी की लाश मिलने से फैली सनसनी: रोज की तरह काम पर गया था पति, जब लौटा तो फांसी पर लटकी मिली, मौत का रहस्य गहराया

50 year old woman hanged herself: गणेश मरावी,डिंडोरी। मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले में एक 50 वर्षीय महिला ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. महिला के पति मजदूरी का काम करता है. हमेशा की तरह बुधवार को भी महिला का पति सुबह काम पर चला गया था. शाम को पति का छुट्टी होने के बाद जब घर वापस लौटकर देखा तो दरवाजा बंद था. दरवाजा बंद होने के कारण खिड़की से देखा, तब पत्नी की शव फांसी पर लटकी हुई थी. घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया.

MLA के बेटे और जिपं अध्यक्ष के बीच तू-तू मैं-मैं VIDEO: ‘तेरे को देख लूंगा, किसी दिन अकेले मिला तो जान से खत्म कर दूंगा की धमकी’, FIR दर्ज

घटना की जानकारी जैसे जैसे लोगों को लगी, वैसे ही भारी संख्या में देखने ग्रामीण एकत्रित हो गए. उक्त घटना की जानकारी परिजनों ने कोतवाली पुलिस को दी. उसके बाद पुलिस ने गुरूवार को शव को पीएम के जिला अस्पताल लाया है. आत्महत्या करने की वजह साफ नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत धनुआसागर के पोषक गांव लाखो के उपर टोला निवासी भगवती बाई पति राय सिंह (50 वर्ष) है, जो अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. बताया गया कि घर में दोनों पति-पत्नी रहते है. इनकी एक बेटी है. जिसकी शादी हो गई है. तब से दोनों अपने काम में व्यस्त रहते है.

डिंडोरी में विकास के नाम पर नेताओं ने थमाया झुनझुना: कांग्रेस के 2 MLA, फिर भी जनता को नहीं दे सके अच्छी स्वास्थ्य-शिक्षा, बिजली-पानी और सड़क, अब किस मुंह से मांगेंगे वोट, पढ़िए पूरी रिपोर्ट ?

जीवन यापन के लिए राय सिंह डिंडोरी में मजदूरी का काम करता है. प्रतिदिन सुबह काम पर चला जाता था और शाम को घर वापस लौटता था. रोजाना की तरह बुधवार को भी महिला की पति राय सिंह काम पर चला गया था. जब शाम को घर वापस लौटा तो देखा कि अदंर से घर का दरवाजा बंद था और पत्नी फांसी पर लटकी थी.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Advertisements
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: