स्लाइडर

पुष्पराजगढ़ में ‘विकास’ परोस रही विकास यात्रा: हीरा सिंह श्याम बोले- शिवराज सरकार की जन हितैषी योजनाएं दे रहीं नया सवेरा, डवलपमेंट से खुशहाल बनेगा इलाका

पुष्पराजगढ़। विकास यात्रा का उद्देश्य मध्य प्रदेश सरकार की जन हितैषी योजनाओं से आमजन को रूबरू कराना है. विकास यात्रा हर गांव और हर इलाके तक पहुंचेगी, जो हितग्राही योजनाओं के लाभ से वंचित रह गए हैं, उन्हें लाभ दिलाया जा रहा है. सरकारी योजनाओं को हर पंचायत तक पहुंचाया जा रहा है. पुष्पराजगढ़ में भी विकास यात्रा की रफ्तार बढ़ती जा रही है. रोजाना विकासकार्यों की सौगातें दी जा रही हैं. हीरा सिंह श्याम के नेतृत्व में विकास यात्रा पुष्पराजगढ़ में नया आयाम रच रही है.

हीरा सिंह श्याम ने कहा कि पुष्पराजगढ़ के अलग-अलग पंचायतों में यात्रा निकाली जा रही है. पंचायतों के अंतर्गत निर्माण एवं विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया जा रहा है. विकास की गुणगाथा जगह-जगह बताई जा रही है. साथ ही महिलाएं भी सिर पर कलश रखकर गांवों में यात्रा निकाल रही हैं.

इसी कड़ी में विकास यात्रा ग्राम पंचायत सरईटोला, तुलरा, चरकूमर, मझौली, खालेदूधी, इटौर, बरांझ, बीजापुरी01, फरहदा में विकास यात्रा का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला. अपने बीच क्षेत्र के युवा नेता हीरा सिंह श्याम को पाकर ग्रामीण काफी गदगद नजर आए. उनमें एक उम्मीद की किरण देखने को मिली.

हीरा सिंह श्माम ने कहा कि विकास यात्राओं का उद्देश्य विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ जनता तक समय पर और सुगमता के साथ पहुंचाना है. यात्रा के दौरान जन-प्रतिनिधि और अधिकारी गांव-गांव तक जा रहे हैं. जनता के साथ संवाद कर रहे हैं. उनकी समस्याओं को जान रहे हैं औऱ समाधान कर रहे हैं.

हीरा सिंह श्याम ने कहा कि ग्रामीणों को खाद्य सुरक्षा योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, मनरेगा के कार्यों, पेयजल व्यवस्था संबंधी, नल जल योजना समेत कई योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं. ग्रामीणों को लाभ पहुंचाया जा रहा है.

हीरा सिंह श्याम ने कहा कि विकास यात्रा के दौरान हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ हाथों-हाथ दिया (Vikas Yatra in Pushprajgarh) जा रहा है. श्याम ने कहा कि हर गांव और (Vikas Yatra in Pushprajgarh) व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा. किसानों के खेत में तालाब, आवासीय पट्टा, भूमिहीन पट्टा, पेंशन, लाडली लक्ष्मी योजना का प्रमाण पत्र, खसरा/बी वन समेत कई फायदे आज ग्रामवासियों को दिया जा रहा है.

इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व विधायक सुदामा सिंह, जिला उपाध्यक्ष उमेश पाठक, मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिंह गहरवार, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह तिलगाम, वरिष्ठ नेता बल्ला नायक, समाज सेवी राजेन्द्र दीक्षित तुलरा, सरपंच राजकुमारी, बेनीबारी सरपंच रामवती सिंह श्याम, ताली सरपंच चंद्रभान सिंह, सरईटोला सरपंच श्याम बाई, चरकूमर सरपंच गीता बाई आर्मो, खाले दूधी सरपंच तुलसी सिंह, ग्राम पंचायत बरांज सरपंच तुला राम सिंह औऱ अन्य वरिष्ठ उपस्थित रहे.

पुष्पराजगढ़ में विकास यात्रा की रफ्तार: लाखों के विकासकार्यों की स्वीकृति और लोकार्पण, हीरा सिंह श्याम बोले- शिवराज सरकार की जन हितैषी योजनाओं जन-जन तक पहुंचा रहे

Show More
Back to top button