Logo
Breaking News Exclusive
IVF से जुड़वां बच्चे हुए, सरकारी डॉक्टर संग मिलकर तीसरी पत्नी से लाखों की ठगी, चौथी ने दिया साथ कमजोर दीवार बनी हादसे की वजह, परिजनों ने की मुआवजे और कार्रवाई की मांग गरियाबंद में बाल-बाल बचे, बोले- सातवीं बार मुझ पर हमला हुआ, यह सुनियोजित साजिश एक्ट्रेस अंकिता-विक्की के परिवार समेत 11 ठिकानों पर छापेमारी, महावीर कोल वाशरी ने 10 करोड़ किए सरेंडर लड्डू में नशीली दवा मिलाकर परिवार के 8 लोगों को किया बेहोश, सोना लेकर भागा, रायपुर से गिरफ्तार गरियाबंद में CRPF जवान ने ड्यूटी के दौरान खुद को मारी गोली, ढेंकुनपानी कैंप में थी तैनाती कैसे खत्म हो गया इनसाइडर ट्रेडिंग केस, जानिए एक कॉल की पूरी कहानी ? होराइजन का आने वाला है IPO, लॉजिस्टिक्स सेक्टर में हलचल 18 कैरेट सोना 1,00,000 के पार, जानिए Gold Silver Price Update KSH इंटरनेशनल कंपनी ला रही 710 करोड़ का IPO, प्राइस बैंड 365 रुपए से 384 रुपए IVF से जुड़वां बच्चे हुए, सरकारी डॉक्टर संग मिलकर तीसरी पत्नी से लाखों की ठगी, चौथी ने दिया साथ कमजोर दीवार बनी हादसे की वजह, परिजनों ने की मुआवजे और कार्रवाई की मांग गरियाबंद में बाल-बाल बचे, बोले- सातवीं बार मुझ पर हमला हुआ, यह सुनियोजित साजिश एक्ट्रेस अंकिता-विक्की के परिवार समेत 11 ठिकानों पर छापेमारी, महावीर कोल वाशरी ने 10 करोड़ किए सरेंडर लड्डू में नशीली दवा मिलाकर परिवार के 8 लोगों को किया बेहोश, सोना लेकर भागा, रायपुर से गिरफ्तार गरियाबंद में CRPF जवान ने ड्यूटी के दौरान खुद को मारी गोली, ढेंकुनपानी कैंप में थी तैनाती कैसे खत्म हो गया इनसाइडर ट्रेडिंग केस, जानिए एक कॉल की पूरी कहानी ? होराइजन का आने वाला है IPO, लॉजिस्टिक्स सेक्टर में हलचल 18 कैरेट सोना 1,00,000 के पार, जानिए Gold Silver Price Update KSH इंटरनेशनल कंपनी ला रही 710 करोड़ का IPO, प्राइस बैंड 365 रुपए से 384 रुपए

: अनूपपुर में 'मौत' की बाजी: नदी पार करने ग्रामीण ने लोगों से लगाई शर्त, बीच नदी से बह गया शख्स, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

MP CG Times / Wed, Sep 15, 2021

शैलेन्द्र विश्वकर्मा, अनूपपुर। जिले में इन दिनों इंद्र देव अपना कहर बरपा रहे हैं. इलाके में लगातार बारिश की वजह से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, जिसके कारण कई नदियां उफान पर हैं. वहीं दूसरी ओर बारिश का पानी लोगों के घरों में भी जमा हो गया. इसी दौरान बुधवार की सुबह नदी पार करते समय बह जाने से एक ग्रामीण अब तक लापता है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. नदी में बह गया ग्रामीण वेंकट नगर में तिपान नदी के कुटी घाट में बुधवार की दोपहर पानी के बहाव में बह जाने से एक ग्रामीण नदी में बह गया, जिसकी तलाश परिवार जन और पुलिस कर रही है, जिसका शव अब तक नहीं मिल पाया है. बताया गया कि वेंकट नगर निवासी पवन केवट उर्फ भोभला केवट पिता बाबूराम उम्र 50 वर्ष जोकि जंगल से लकड़ियां काटकर उसका विक्रय कर जीवन यापन करता था. बुधवार को सुबह 10:00 बजे कुटी घाट में पहुंचा. जहां उपस्थित लोगों से नदी पार करने को लेकर हार जीत की बाजी लगाते हुए उसने नदी पार करने का प्रयास किया. जहां नदी के तेज बहाव में ग्रामीण बह गया. अलान नदी पर जलमग्न हुआ पुल, परेशान रहे लोग वेंकट नगर में स्थित अलान नदी पर लगातार बारिश की वजह से वेंकट नगर खोडरी मार्ग पर स्थिति  पुल जलमग्न की स्थिति में पहुंचने पर लोग परेशान देखे गए. आवागमन करने वाले वाहनों पर भी पुल के जलमग्न होने से भय की स्थिति बनी रही. अमरकंटक में पुष्कर डैम हुआ जलमग्न पवित्र नगरी अमरकंटक में भी लगातार बारिश की वजह से कपिला संगम के समीप स्थित पुष्कर डैम से गुरुद्वारा जाने वाले मार्ग पर स्थित पुल जलमग्न हो गया. इसके साथ ही पुष्कर डैम पर क्षमता से अधिक जल संग्रहण होने से पानी बहता रहा. नगर पंचायत अमरकंटक के कई वार्ड में लोगों के घरों में भी बारिश का पानी भर गया. किसानों की मेहनत पर फिरा पानी जिले के अलान और तिपान नदी वेकटनगर के दोनों तटों पर स्थित किसानों की फसल नदी में आयी बाढ़ के कारण बर्बाद हो गयी. हालांकि अभी प्रशासन के द्वारा जलभराव के कारण फसल का आकलन नहीं लगा पाया गया है. कृषि विभाग के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि जैसे ही पानी कम होगा, किसानों के नुकसान का आकलन तुरंत लगाया जाएगा. पुलिस प्रशासन हुआ सतर्क तिपान और अलान नदी पर आयी बाढ़ के बाद वेंकटनगर चौकी प्रभारी एस एन शुक्ला अपने दल बल के साथ नदी पर डटे हुए हैं. कोई अप्रिय घटना न घटे इसके लिए लोगों को नदी पार न करने और अनावश्यक भीड़ न लगाने की सलाह दी जा रही है. अलान नदी में आयी बाढ़ से दर्जनों गांव का संपर्क टूट गया है और आवागमन भी बंद हो गया है. MP-CG टाइम्स को बताते हुए कहा कि एक व्यक्ति के लापता होने की की जानकारी मिली है, जिसको तलाशने का प्रयास जारी है. जलभराव होने के कारण व्यक्ति की तलाश में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

Tags :

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन