मध्यप्रदेशसियासतस्लाइडर

MP में किसानों से चमक विहीन गेहूं भी समर्थन मूल्य पर खरीदेगी सरकार, कैबिनेट की बैठक में हुआ फैसला

भोपाल। मध्य प्रदेश में किसानों को लेकर शिवराज कैबिनेट में बड़ा फैसला हुआ है. सरकार चमक विहीन गेहूं भी समर्थन मूल्य पर खरीदेगी. कैबिनेट बैठक में सीएम शिवराज सिंह ने मंत्रियों को निर्देश दिए है. किसानों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज ने कैबिनेट मंत्रियों को निर्देश दिए है कि ओला पीड़ित किसान भाइयों की मदद करें. वैसे तो प्रशासन लगा हुआ है लगभग 70 हजार हेक्टेयर में नुकसान हुआ है. ₹64 करोड़ की राहत राशि अभी तक आ रही है और कुछ जगह 4-5 जिलों का अभी नहीं आया है. लेकिन प्रभारी मंत्री के नाते आप जिन जिलों में ओले गिरे हैं. एक बार खुद आप चेक कर ले, जांच कर लें. किसानों की मदद करने में कहीं कोई कसर नहीं छोड़ना है.

सीएम ने कहा कि सर्वे के बारे में जानकारी ले लें. उसके बाद जैसे हो आपकी जानकारी आएगी. हम कोशिश करेंगे कार्यक्रम आयोजित कर सिंगल क्लिक के माध्यम से सारे जिलों में एक साथ राशि डाल दें. ताकि किसानों को राहत मिल जाए. दूसरी चीज यह है कि किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ भी मिल जाए. यह चीज सुनिश्चित करना है उसके लिए जो आवश्यक कार्रवाई है हमने आरबीसी 6-4 में भी अपन ने 50% से अगर ज्यादा नुकसान है, तो अपन ने 32 हजार रुपए हेक्टेयर दिया है. लेकिन इसके साथ फसल बीमा योजना का लाभ हम अपने किसानों को देंगे. फसल बीमा योजना की कार्रवाई भी अपनी पूरी हो जाए.

शिवराज कैबिनेट के फैसले

  • इंदौर हादसे के बाद कैबिनेट की बैठक में अहम निर्णय हुआ है. अब बोरवेल खुला छोड़ना और कुआँ क्षतिग्रस्त होना महँगा पड़ेगा. बोरवेल के खुला पाए जाने और कुआं बावड़ी क्षतिग्रस्त होने पर संबंधों के विरुद्ध एफआईआर होगी.
  • खाद का एडवांस उठाव होगा.
  • प्रदेश में पीएम श्री विद्यालयों के खोले जाने के लिए सैद्धांतिक समिति कैबिनेट ने दी है. 313 विकासखंड, प्रत्येक में 2, नगरीय क्षेत्रों में 104 कुल मिलाकर 730 विद्यालय खुलेंगे.
  • सीहोर जिले के बुधनी में मेडिकल कॉलेज खोले जाने के लिए कैबिनेट की स्वीकृति मिली है.
  • ग्वालियर में 16 अप्रैल को अंबेडकर महाकुंभ होगा.
  • शासकीय हेलिकॉप्टर के स्पेयर पार्ट को 2.24 करोड़ से अधिक प्रस्ताव आने पर बेचने का निर्णय कैबिनेट ने किया है.
  • फिल्म पर्यटन नीति को साधिकार समिति को भेजा जाएगा.
Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button