शहडोल न्यूज: मट्ठा पीने से एक ही परिवार के 6 लोगों की बिगड़ी तबीयत, एक बच्चे की मौत
शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से बड़ी खबर सामने आई है. जैतपुर थाना क्षेत्र में मट्ठा पीने से एक ही परिवार के 6 लोगों की तबीयत बिगड़ गई है. जिसमें से एक मासूम बच्चे की मौत हो गई. बाकी परिवार के 5 सदस्यों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक जैतपुर थाना क्षेत्र के कोठिताल में रहने वाले एक ही परिवार 6 सदस्य रात में खाने के साथ मट्ठा पीकर सो गए थे, लेकिन अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. उन्हें कुछ समझ नहीं आया कि क्या हो रहा है. जब तबीयत ज्यादा खराब होने लगी, तब अस्पताल का रुख किया.
शहडोल में आरक्षक ने किया सुसाइड: गमछे का फंदा बनाकर फांसी पर झूला, सुसाइड नोट भी मिला
जैतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 6 वर्षीय लोकेश पांडू, राजेश, उदयभान, धनराज, अखिलेश और सुंदरी को इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. जहां बच्चे लोकेश की इलाज के लिए मौत हो गई. बच्चे के शव के शव को पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
इसके अलावा परिवार के 5 सदस्यों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में रेफर कर भर्ती किया गया है. जहां डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है. मट्ठा पीने से बाद जिन मरीजों को यहां इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, उन सभी में उल्टी-दस्त की शिकायत पाई गई थी.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001