अगला राष्ट्रपति कौन ? जुलाई में खत्म होगा रामनाथ कोविंद का कार्यकाल, महामहिम बनने की रेस में 4 नाम सबसे आगे
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 25 जुलाई 2022 को समाप्त हो रहा है. पांच महीने बाद राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी. इससे पहले राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के नाम को लेकर बीजेपी और आरएसएस में मंथन शुरू हो गया है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के विधानसभा चुनाव के बाद नामों का मंथन तेज होगा.
इस बीच राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए बीजेपी और आरएसएस के बीच चार नामों को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा है. इनमें यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू शामिल हैं. हालांकि पीएम मोदी आखिरी वक्त में नया नाम लाकर सबको चौंका सकते हैं, जैसा कि अक्सर देखने को मिलता है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001