: Chhatarpur: बंदरों का थाने पर हमला, हेड कांस्टेबल की नाक काटी तो आरक्षक का पैर
News Desk / Sun, Sep 4, 2022
ख़बर सुनें
विस्तार
मध्य प्रदेश के छतरपुर इलाके के एक थाने पर बंदरों के हमले का मामला सामने आया है। बंदरों के हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। ये बंदर तीन दिन में 10 लोगों को घायल कर चुके हैं। स्कूल में भी बच्चे पर हमला कर चुके हैं।जानकारी के अनुसार इन दिनों छतरपुर इलाके में बंदरों के हमले की दहशत है। बीते तीन दिनों में बंदरों के हमले से 10 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। ताजा हमला बंदरों ने बमीठा थाने पर किया है। सोमवार सुबह पांच बजे अचानक थाने में घुसे कुछ बंदरों ने ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक बशीर खान हमला कर दिया। बंदरों ने उनकी नाक पर हमला कर दिया। आरक्षक नीलध्वज सिंह को पैर में काट लिया। प्रधान आरक्षक का इलाज छतरपुर में चल रहा है।
Source link
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन