अनूपपुर में डबल मर्डर का खुलासा : 18 साल के बेटे ने ही रची पिता और सौतेली मां की हत्या की साजिश, नाबालिग दोस्तों ने दिया साथ
MP CG Times / Fri, Dec 12, 2025
अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में हुए डबल मर्डर मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। जांच में सामने आया कि मृतक राजेंद्र उर्फ बबलू पटेल के 18 वर्षीय बेटे आलोक उर्फ सूरज पटेल ने ही अपने पिता और सौतेली मां की हत्या की प्लानिंग की थी।
चौंकाने वाली बात यह है कि आलोक ने अपने ही जॉइंट बैंक अकाउंट से 5 लाख रुपए निकालकर दो नाबालिग लड़कों को सुपारी दी थी। पुलिस ने आलोक और दो नाबालिग आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, जबकि दो अन्य फरार हैं।

फर्जी कहानी बनाकर पुलिस को भटकाना चाहा
वारदात के बाद आलोक ने पुलिस को बताया था कि वह रात में खेत जोतने गया था, इसलिए घर पर नहीं था। लेकिन जांच में पता चला कि हत्या की रात वह उसी कमरे में मौजूद था और उसने भी हमले में हिस्सा लिया था।
बचपन से भेदभाव का आरोप, मन में भरा था गुस्सा
पिता राजेंद्र ने पहली पत्नी को छोड़कर दूसरी शादी की थी। पहली पत्नी से जन्मे आलोक का कहना था कि पिता और सौतेली मां उसके प्रति हमेशा कठोर रहते थे।
परिवार के लोग उससे कहते थे कि संपत्ति छोटे बेटे आयुष के नाम होगी। लगातार हो रहे भेदभाव और डांट-फटकार ने उसके मन में गहरा गुस्सा भर दिया था।
18वें जन्मदिन पर पिटाई के बाद बना खौफनाक प्लान
25 नवंबर को आलोक का 18वां जन्मदिन था। वह दोस्तों के साथ बाहर जाना चाहता था, लेकिन पिता ने उसे टोका और थप्पड़ भी मारा। इसी बात ने उसके मन में हत्या का प्लान पैदा किया।
उसने अपने 16 वर्षीय दोस्त से संपर्क किया, जिसने हत्या करने वाले लड़के ढूंढने का वादा किया।
4 दिसंबर को मुख्य नाबालिग आरोपी से मुलाकात हुई और 5 लाख रुपए में डील तय की गई। बातचीत का पूरा ऑडियो आरोपी के मोबाइल में रिकॉर्ड था, जो पुलिस के हाथ लग चुका है।
रात 1 बजे घर में घुसे, सोते हुए परिवार पर हमला
9-10 दिसंबर की रात करीब 1 बजे चारों आरोपी लखनपुर पहुंचे। आलोक ने उन्हें घर के अंदर पहुंचाया।
फिर कुल्हाड़ी, वसूला, लाठी और सिलबट्टे के बट्टे से राजेंद्र पटेल, उनकी पत्नी रूपा पटेल और नौकरानी सीमा बैगा पर लगातार वार किए गए।
हमले में राजेंद्र और नौकरानी सीमा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रूपा पटेल गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें अनूपपुर से शहडोल और फिर जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
मुख्य हथियार बरामद, दो आरोपी अब भी फरार
पुलिस ने मुख्य आरोपी आलोक पटेल और दो नाबालिग सुपारी किलर्स को पकड़ लिया है। मौके से हत्या में इस्तेमाल हथियार और मोबाइल भी जब्त किए गए हैं। फरार आरोपी देवेंद्र सोनवानी और एक 17 वर्षीय किशोर की तलाश में पुलिस की टीमें छत्तीसगढ़ भेजी गई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन