छत्तीसगढ़स्लाइडर

यूपी के तस्करों की पैंतरेबाजी फेल: पुलिस से बचने को नए ऑटो में सवारी बनकर ले जा रहे थे गांजा, चार हुए गिरफ्तार

विस्तार

बस्तर के नगरनार पुलिस ने ऑटो के जरिए ओडिशा से यूपी गांजा तस्करी कर ले जा रहे चार तस्करों को धरदबोचा है। पुलिस ने गांजा तस्करों के कब्जे से 35 किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत 3 लाख 50 हजार रुपए आंकी गई है। हैरान की बात ये है कि गांजा तस्करों ने पुलिस से बचने लिए ब्रांड न्यू ऑटो का इस्तेमाल कर रहे थे। यही नही पुलिस को तस्करी का भनक न लगे इसके लिए झोला आदि लेकर सवारी की तरह तस्कर बैठे थे पर ओडिशा बॉर्डर में लगातार चल रही चेकिंग में वे पकड़े गए।

Source link

Show More
Back to top button