PM Modi Bhopal Visit: भोपाल पहुंचे प्रधानमंत्री, जानें मिनट-टू-मिनट क्या है पीएम मोदी का कार्यक्रम
भोपाल। आदिवासी गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भोपाल पहुंचे हैं. पीएम मोदी 3 घंटे 55 मिनट भोपाल में रहेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री आदिवासी गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे. रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे.
बिंदूवार देखें पीएम मोदी का मिनट टू मिनट प्रोग्राम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल ठीक दोपहर 12:35 बजे भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पहुंचेंगे. दोपहर 1 बजे भोपाल के जंबूरी मैदान हेलीपैड पर पहुंचेंगे. दोपहर 1 बजकर 5 मिनट पर जनजातीय सम्मेलन कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे. दोपहर 1 बजकर 12 मिनट पर प्रदर्शनी का उद्घाटन और स्व-सहायता समूहों के उत्पादों का अवलोकन करेंगे.
दोपहर 1 बजकर 20 मिनट पर प्रधानमंत्री मंच पर पहुंचेंगे, जहां करीब 20 मिनट तक स्वागत कार्यक्रम चलेगा.1 बजकर 40 मिनट पर राशन आपके द्वार योजना के तहत वाहन की चाबी सौंपेंग. विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के तीन चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे. 14 योजनाओं का करेंगे शुभारंभ करेंगे.
दोपहर 2 बजे से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संबोधन होगा. दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों को संबोधित करेंगे. पीएम के संबोधन के बाद मंत्री बिसाहूलाल सिंह आभार व्यक्त करेंगे. दोपहर 3 बजे प्रधानमंत्री बरकतउल्ला विश्वविद्यालय हेलीपैड पहुंचेंगे.दोपहर 3 बजकर 10 मिनट पर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे, जहां लोकार्पण के बाद पीएम स्टेशन का अवलोकन करेंगे.
दोपहर 3 बजकर 20 मिनट पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और मुख्यमंत्री का संबोधन होगा. 3 बजकर 30 मिनट पर प्रधानमंत्री का संबोधन होगा, पीएम के संबोधन के बाद रेलवे बोर्ड के चेयरमैन का आभार भी जताएंगे. शाम 4 बजे प्रधानमंत्री मोदी वापस एयरपोर्ट पहुंचेंगे और दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001