Logo
Breaking News Exclusive
गरियाबंद कलेक्टर के दफ्तर पहुंची सीक्रेट फाइल, ओडिशा की डांसर भी गिरफ्तार, जानिए क्या बोली फरार सन्नी लियोनी ? गरियाबंद में पीड़िता बोली-दूसरी लड़की से अफेयर, बात करती पकड़ी, इसलिए मुक्के से मारा, जानिए पूरी कहानी ? नाराज नेताओं के लिए ‘एडजस्टमेंट फॉर्मूला’ तैयार, जानिए गरियाबंद में किसे किस ब्लॉक की कमान ? बोला- मां ने पत्नी को भड़काया, इसलिए मार डाला, खून सनी तलवार लेकर पहुंचा थाने शराब की बोतल से फोड़ा सिर, सीने पर मुक्का मारा; गले लगाकर रोया, फिर भाग निकला बोली- चूड़ीवाला चॉकलेट देकर घर ले जाता था, प्राइवेट पार्ट में दर्द होने पर चाची को बताया परिजनों ने जताया जादू-टोना का शक, एक साल पहले हुई थी शादी, पत्नी 7 महीने की गर्भवती फॉरेस्ट रेस्ट हाउस का वीडियो वायरल, चौकीदार बोला-रेंजर देते थे नेताओं को चाबी आलू गुंडा को लेकर विवाद, रसोइए ने चाकू लेकर छात्र को दौड़ाया, CCTV वीडियो वायरल कपड़े उतारकर एक-दूसरे पर टूट पड़े, भीड़ बनी तमाशबीन, कलेक्ट्रेट के सामने सरेआम हंगामा गरियाबंद कलेक्टर के दफ्तर पहुंची सीक्रेट फाइल, ओडिशा की डांसर भी गिरफ्तार, जानिए क्या बोली फरार सन्नी लियोनी ? गरियाबंद में पीड़िता बोली-दूसरी लड़की से अफेयर, बात करती पकड़ी, इसलिए मुक्के से मारा, जानिए पूरी कहानी ? नाराज नेताओं के लिए ‘एडजस्टमेंट फॉर्मूला’ तैयार, जानिए गरियाबंद में किसे किस ब्लॉक की कमान ? बोला- मां ने पत्नी को भड़काया, इसलिए मार डाला, खून सनी तलवार लेकर पहुंचा थाने शराब की बोतल से फोड़ा सिर, सीने पर मुक्का मारा; गले लगाकर रोया, फिर भाग निकला बोली- चूड़ीवाला चॉकलेट देकर घर ले जाता था, प्राइवेट पार्ट में दर्द होने पर चाची को बताया परिजनों ने जताया जादू-टोना का शक, एक साल पहले हुई थी शादी, पत्नी 7 महीने की गर्भवती फॉरेस्ट रेस्ट हाउस का वीडियो वायरल, चौकीदार बोला-रेंजर देते थे नेताओं को चाबी आलू गुंडा को लेकर विवाद, रसोइए ने चाकू लेकर छात्र को दौड़ाया, CCTV वीडियो वायरल कपड़े उतारकर एक-दूसरे पर टूट पड़े, भीड़ बनी तमाशबीन, कलेक्ट्रेट के सामने सरेआम हंगामा

: MP के लड़के की CG में कुकर्म कांड: फेसबुक से दोस्ती की, होटल में मिलने में बुलाया और फिर

कोरबा पुलिस ने एक युवती की (edited obscene photo) एडिटेड अश्लील फोटो वायरल (Korba Police arrested Abhay Khirade) करने वाले आरोपी अभय खिराडे को गिरफ्तार किया है। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के आरोपी ने पहले फेसबुक के जरिए कोरबा की लड़की से दोस्ती की, इसके बाद प्यार के झांसे में फंसाकर ब्लैकमेल कर रहा था। उरगा थाना क्षेत्र का मामला है।

उरगा पुलिस ने बताया कि आरोपी दो माह पहले कोरबा के एक लॉज में रुका था. यहां उसने लड़की के साथ गलत काम करना चाहा, जब लड़की नहीं मानी तो वह गुस्से में आ गया और उसे बदनाम करने की धमकी देने लगा। उसने युवती की फोटो को अश्लील तरीके से एडिट कर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। अश्लील फोटो वायरल कर प्रताड़ित किया जब लड़की ने उसका मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया तो आरोपी ने अश्लील फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इसके बाद परेशान लड़की ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी। जब लड़की के भाई ने आरोपी युवक से बात की तो वह फोटो डिलीट करने के लिए पैसे मांगने लगा। परेशान होकर परिवार के लोगों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी जितेंद्र शुक्ला ने आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। उरगा पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई। इसी बीच पता चला कि आरोपी गुजरात के मोरबी में है। जहां से पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल और सिम कार्ड बरामद कर लिया गया है। Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन