PUBG खेलते-खेलते हुआ प्यार: बॉयफ्रेंड से मिलने के लिए 1250 किमी दूर से आ गई नाबालिग छात्रा, जानिए फिर क्या हुआ ?

फिरोजाबाद। यूपी के फिरोजाबाद जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां ऑनलाइन गेम PUBG से शुरू हुए प्यार की मंजिल में लड़की को अपना घर छोड़ने कि लिए मजबूर कर दिया. पश्चिम बंगाल की एक नाबालिग लड़की ने पबजी खेलते हुए अपने प्यार के लिए घर छोड़ दिया. प्रेमी के लिए 1250 किमी दूर पश्चिम दिशा में चलकर यूपी के फिरोजाबाद आई थी. किशोरी और युवक अलग-अलग समुदाय के हैं.
पश्चिम बंगाल की नाबालिग किशोरी की दोस्ती फिरोजाबाद के संतनगर निवासी युवक से ऑनलाइन गेम PUBG खेलने के दौरान हो गई थी. नंबरों के आदान-प्रदान के बाद बातचीत शुरू हुई और दोस्ती प्यार में बदल गई. इसके बाद किशोर व युवक योजना बनाकर घर से फरार हो गए.
फिरोजाबाद के दक्षिण थाना क्षेत्र के मोहल्ला संत नगर निवासी अजय नाम का युवक मेहंदी लगाने का काम करता है. वह अक्सर पश्चिम बंगाल का दौरा भी करता है. ऑनलाइन गेम PUBG के जरिए इस युवक की पश्चिम बंगाल की एक नाबालिग किशोरी से दोस्ती हो गई थी. काफी देर तक दोनों के बीच फेसबुक के जरिए खूब बातें होती रहीं. इस दौरान युवक ने किशोरी को न सिर्फ अपने प्रेम जाल में फंसाया, बल्कि लड़की से उसका पता भी पूछा.
युवक सुनियोजित तरीके से पश्चिम बंगाल गया और वहां से किशोरी को बहला-फुसलाकर ले गया. दोनों पिछले एक महीने से यहां रह रहे थे. बच्ची के लापता होने पर उसके पिता ने पश्चिम बंगाल पुलिस को सूचना दी. इसके साथ ही राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग से भी बेटी को ढूंढने गुहार लगाई. पुलिस ने छानबीन की, तो लड़की की लोकेशन फिरोजाबाद का पता चला.
MP में प्यार की दर्दनाक दास्तां: ‘मेरी जिंदगी भी चींटी की तरह हो गई है, अब जान दे रहा हूं…’ और फिर
पश्चिम बंगाल पुलिस ने यहां पुलिस से संपर्क किया और स्थानीय पुलिस ने लड़की का पता लगा लिया है. गुरुवार को इस बच्ची का मेडिकल परीक्षण भी किया गया. एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्र का कहना है कि इस मामले में स्थानीय पुलिस ने आवश्यक कदम उठाए हैं. किशोरी को बरामद कर लिया गया है. बताया कि इसका केस पहले से ही पश्चिम बंगाल में दर्ज है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें