वीडी शर्मा को निराशा, फग्गन सिंह कुलस्ते का कटा पत्ता: मोदी कैबिनेट में नहीं मिली जगह, अब क्या मिलेगी कोई बड़ी जिम्मेदारी
MP VD Sharma and Faggan Singh Kulaste not given place in Modi cabinet: देश में एनडीए की सरकार बन गई है. नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है. इसके साथ ही कल शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 71 मंत्रियों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली है. मध्य प्रदेश से 5 सांसदों ने भी मंत्री पद की शपथ ली है.
आपको बता दें कि इस बार मध्य प्रदेश से पुराने चेहरों की जगह नए चेहरों को मौका दिया गया है. वहीं, पुराने चेहरों का पत्ता कट गया है.
कुलस्ते का टिकट कटा
इस बार मध्य प्रदेश से फग्गन सिंह कुलस्ते का पत्ता कट गया है. आदिवासी समुदाय से आने वाले कुलस्ते को पिछली बार मोदी कैबिनेट में जगह मिली थी. लेकिन इस बार उनका पत्ता कट गया है. कुलस्ते की जगह इस बार धार सांसद सावित्री ठाकुर को मौका दिया गया है. माना जा रहा है कि सावित्री ठाकुर को कुलस्ते के विकल्प के तौर पर तलाशा गया है. फग्गन सिंह कुलस्ते को विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी ने टिकट दिया था. लेकिन, वे निवास विधानसभा सीट से चुनाव हार गए थे. जिसके बाद से उनके राजनीतिक भविष्य पर सवाल उठ रहे थे.
वीडी शर्मा को निराशा का सामना करना पड़ा
मध्य प्रदेश में जब से प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बीजेपी की कमान संभाली है, तब से भारतीय जनता पार्टी को भारी जीत मिल रही है. हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने भारी जीत दर्ज की है. जिसके बाद माना जा रहा था कि वीडी शर्मा को केंद्र में जगह मिल सकती है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मध्य प्रदेश में जातिगत समीकरणों को ध्यान में रखते हुए मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया है. इस मंत्रिमंडल के जरिए पूरे मध्य प्रदेश को कवर करने की कोशिश की गई है.
बहरहाल अब देखना होगा कि पार्टी वीडी शर्मा और फग्गन सिंह कुलस्ते जैसे बड़े नेताओं को आगे क्या जिम्मेदारी देती है. हालांकि राजनीतिक जानकार बताते हैं कि बीजेपी ने वीडी शर्मा के लिए कुछ न कुछ जरूर सोच रखा होगा. हो सकता है आगे चलके शर्मा को दिल्ली बुलाया जाए.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS