Wife ran away leaving husband after putting tomato in vegetable; टमाटर की बढ़ती कीमतें न सिर्फ घर का बजट बिगाड़ रही हैं, बल्कि घर को बर्बाद भी कर रही हैं. ऐसा ही एक मामला शहडोल में सामने आया है. ढाबा चलाने वाले युवक ने सब्जी में टमाटर डाल दिए तो पत्नी नाराज होकर अपनी बहन के घर चली गई. अब पुलिस दोनों के बीच समझौता कराने की कोशिश कर रही है.
शहडोल जिले के धनपुरी थाना प्रभारी संजय जायसवाल ने बताया कि क्षेत्र के बम्होरी गांव में रहने वाला संदीप वर्मन दो दिन पहले थाने आया था. उसने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी अपनी 4 साल की बेटी के साथ कहीं गई है. जब संदीप से कारण जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने बताया कि वह एक छोटा सा ढाबा और टिफिन सेंटर संचालित करते हैं. उसने सब्जी में टमाटर डाल दिए थे, जिससे उसकी पत्नी आरती नाराज हो गई.
पुलिस ने संदीप की पत्नी से बात करायी
दोनों के बीच मामूली बहस हुई, जिसके बाद वह घर से निकल गई. संदीप ने गुमशुदगी दर्ज कराने का भी प्रयास किया। पुलिस ने जब संदीप से पत्नी आरती का नंबर मांगा तो उसने मोबाइल नंबर दे दिया. इसके बाद जब पुलिस ने संपर्क किया तो आरती वर्मन ने फोन उठाया और कहा कि वह उमरिया में अपनी बहन के घर पर है. इसके बाद पुलिस ने संदीप की पत्नी से बातचीत की.
आरती अपने पति से थोड़ी नाराज हैं, उन्होंने कहा कि वह कुछ दिन बाद वापस आएगी. थाना प्रभारी जायसवाल ने बताया कि जब आरती से संपर्क किया गया तो पति की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज नहीं की गई है. जब संदीप की पत्नी के जाने की वजह बताई गई तो पूरा मामला जरूर दिलचस्प हो गया है.
आरती वर्मन ने पूरी कहानी बताई
धनपुरी थाना प्रभारी संजय जयसवाल ने बताया कि बाद में जब पुलिस ने आरती वर्मन से संपर्क किया तो उसने बताया कि संदीप वर्मन शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता था. इस बात से वह नाराज हैं. इसके चलते वह अपनी 4 साल की बेटी को लेकर अपनी बहन के घर चली गई है. बताया जा रहा है कि संदीप और आरती की शादी 8 साल पहले हुई थी. संदीप अभी भी अपने बयान पर कायम हैं. उनका कहना है कि टमाटर की वजह से उनके घर में आग लग गई.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS