जुर्मस्लाइडर

MP में तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत: नहाते समय गहरे पानी में जाने से हुआ हादसा, घर में पसरा मातम

Two children died due to drowning in pond in Shahdol district: मध्यप्रदेश के शहडोल जिले से बड़ी खबर सामने आई है. जयसिंह नगर थाना क्षेत्र के बसोहरा गांव में रहने वाले दो मासूम बच्चों की लखनपुर के छपरा तालाब में नहाते समय डूबने से मौत हो गई. दोनों रिश्ते में चचेरे भाई लगते थे. घटना के बाद घर में मातम पसरा हुआ है.

पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल मार्को को सता रहा पेशाब कांड का डर: आदिवासी वेशभूषा में पहुंचे विधानसभा, कहा- कहीं बीजेपी नेता सिर पर पेशाब न कर दें

पुलिस के मुताबिक मृतकों के पहचान राजा केवट पिता नान भाई केवट उम्र 7 वर्ष और लवकुश केवट पिता रामबदन केवट उम्र 9 वर्ष के रूप में हुई है. दोनों रिश्ते में चचेरे भाई है. दोनों बसोहरा गांव के रहने वाले थे. घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे.

अनूपपुर BREAKING: जिपं. CEO ओहरिया का 3 Deputy Engineer, 12 सचिव और 8 रोजगार सहायकों चला कानूनी डंडा, जानिए किस कोताही में शो-कॉज नोटिस ?

सहायक अवर निरीक्षक संतोष मिश्रा ने बताया कि दोनों भाई थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव स्थित छपरा तालाब पर पहुंचे थे, इसी दौरान नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गये. दोनों भाइयों की डूबने से मौत हो गई है. काफी देर तक मासूम पानी से बाहर नहीं आए तो आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी अन्य लोगों को दी. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बीती रात दोनों मासूमों के शव को तालाब से बाहर निकलवाया.

MP में पंचायत जनप्रतिनिधियों के लिए खुशखबरी: अब 3 गुना बढ़ेगी मानदेय, अन्य सुविधाओं में भी वृद्धि, सीएम ने की घोषणा

थाना प्रभारी विनय सिंह गहरवार ने बताया कि घटना की जानकारी मंगलवार शाम को हुई, पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से मंगलवार रात दोनों शवों को बाहर निकाला गया. बुधवार सुबह पीएम कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

आम खाने से महिला की मौत! Mango खाने के बाद बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में इलाज के दौरान दोड़ा दम

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button