नागपंचमी पर पचमढ़ी में नागलोक के दर्शन: श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, प्रशासन ने किए ये खास इंतेजाम
MP Pachmarhi Nag Panchami Nagalok Darshan: मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध हिल स्टेशन पचमढ़ी में 10 दिवसीय नागद्वारी यात्रा जारी है. आज नाग पंचमी के अवसर पर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है. मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु नागराज के दर्शन करने पहुंचे हैं. श्रद्धालु 7 दुर्गम पहाड़ों और 15 किलोमीटर का सफर तय कर नागराज के दर्शन करने पहुंचे हैं.
बताया जा रहा है कि यात्रा शुरू होने से अब तक 4 लाख से ज्यादा श्रद्धालु नागलोक के दर्शन कर चुके हैं, जबकि आज एक लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. पिपरिया एसडीएम संतोष तिवारी के मुताबिक आज नाग पंचमी के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए विशेष इंतजाम किए गए हैं. जोखिम भरे और संकरे रास्तों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर लगातार अनाउंसमेंट भी किया जा रहा है. साथ ही सीढ़ियों पर अलग-अलग समूहों में श्रद्धालुओं को भेजा जा रहा है.
15 किलोमीटर पैदल चलकर मंदिर पहुंचते हैं श्रद्धालु
आपको बता दें कि श्रद्धालु करीब 15 किलोमीटर पैदल चलकर मंदिर पहुंचते हैं. इस दौरान श्रद्धालु पगडंडियों और सीढ़ियों के सहारे मंदिर पहुंचते हैं. श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए यहां एसडीओपी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, आरआई, पटवारी सहित प्रशासनिक अमला तैनात किया गया है। साथ ही 700 पुलिस जवान और 130 होमगार्ड, 50 आपदा मित्र, 12 एसडीआरएफ के जवान भी तैनात हैं।
बसों का किराया तय
यात्रा को देखते हुए प्रशासन ने मेला शुरू होने से पहले ही यात्री बसों का किराया तय कर दिया था। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी नर्मदापुरम ने अलग-अलग शहरों से आने-जाने के लिए किराया सूची जारी कर दी है। नागपुर से पचमढ़ी का किराया 338 रुपए तय है। छिंदवाड़ा से पचमढ़ी का किराया 236 रुपए, भोपाल से पचमढ़ी का किराया 250 रुपए, सिवनी मालवा से पचमढ़ी का किराया 212 रुपए, इटारसी से पचमढ़ी का किराया 178 रुपए, नर्मदापुरम से पचमढ़ी का किराया 157 रुपए है।
MP में मौत और राजस्थान में अंतिम संस्कार: सरहद पार जलाई जाती है चिता, जानिए क्यों होता है ऐसा ?
इसी तरह बाबई से पचमढ़ी का किराया 128 रुपए, सेमरी से पचमढ़ी का किराया 106 रुपए, बनखेड़ी से पचमढ़ी का किराया 97 रुपए, सोहागपुर से पचमढ़ी का किराया 93 रुपए, पिपरिया से पचमढ़ी का किराया 68 रुपए, मटकुली से पचमढ़ी का किराया 36 रुपए, औबेदुल्लागंज से पचमढ़ी का किराया 206 रुपए और गाडरवारा से पचमढ़ी का किराया 136 रुपए है। आज नाग पंचमी के अवसर पर श्रद्धालुओं में नागलोक के दर्शन के लिए विशेष उत्साह देखा जा रहा है। बम-बम भोले के जयकारों के साथ श्रद्धालु दर्शन के लिए आगे बढ़ रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- Indian Bhabhi Sexy Video: इंडियन भाभी की कर्वी फिगर देख हो जाएंगे पागल, पार की बोल्डनेस की सारी हदें, डीपनेक ब्लाउज में….
इसे भी पढ़ें- Indian Girl Bra Hot Sexy Video: रेड साड़ी और ब्लैक ब्लाउज में भाभी का जलवा, उछल-उछलकर लगा रही ठुमके
इसे भी पढ़ें- Gungun Gupta Sexy Video: देसी गर्ल गुनगुन गुप्ता का वीडियो लीक, Instagram पर फिर मचा बवाल
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS