
MP STUDENT DEATH NEWS: ग्वालियर के फोर्ट व्यू स्कूल में शिक्षक की पिटाई से 8वीं कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई. बता दें कि 12 साल का छात्र 4 दिन के लिए भर्ती था. परिजनों ने शिक्षक पर मारपीट का आरोप लगाया है. छात्र के पिता ने बताया कि होमवर्क पूरा नहीं करने पर टीचर ने उसे डंडे से पीटा. इसके साथ ही धूप में 30 मिनट तक मुर्गा बनाकर रखा.
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. बच्चे की मौत के बाद परिजन स्कूल के बाहर हंगामा कर रहे हैं. यह घटना शब्द प्रताप आश्रम इलाके की बताई जा रही है. छात्र के परिजनों ने स्कूल के दो शिक्षकों पर पिटाई का आरोप लगाया है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि जब छात्र घर आया तो उसे उल्टी हो रही थी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया.
होमवर्क पूरा न करने पर बच्चे की पिटाई
बच्चे के पिता ने बताया कि मेरे दोनों बच्चे फोर्ट व्यू स्कूल में पढ़ते हैं. मेरे बड़े बेटे का नाम योगेश चौहान और छोटे का नाम कृष्णा चौहान था. उन्होंने आगे बताया कि बेटे का होमवर्क पूरा नहीं था, इसलिए शिक्षक सोनू श्रीवास्तव और अकबर खान ने उसे डंडे से पीटा.
इसके साथ ही उन्हें 30 मिनट तक उमस भरी गर्मी में चिकन पकाते रहे, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई. जब वह घर आए तो उनका शरीर काम नहीं कर रहा था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया.
छात्र के पिता ने बताया कि बच्चे को पहले भी शिक्षकों ने पीटा था. उन्हें चार दिन से बुखार था. वह स्कूल जाने से डरता था. उस समय मैं खुद स्कूल में आवेदन लेकर गया था कि मेरे बच्चे को न मारा जाए.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक