डिंडौरी पुलिस पर लगे संगीन आरोप: तुम्हारे लड़कों के खिलाफ लड़की केस की है कहकर ले गए थाने, फिर लात-घूसों से पीटा, समाज ने की एसपी से शिकायत
गणेश मरावी, डिंडौरी। मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में पुलिस पर पम्प चोरी केस में फंसाकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। आदिवासी समाज ने घटना की जांच कर पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। यह घटना करंजिया थाना क्षेत्र का है।
आरोप है कि पिछले दिनों डायल-100 वाहन में पलिस वाले बोंदर पहुंचे थे। वहां उन्होंने कहा कि तुम्हारे लड़कों के ऊपर एक लड़की रिपोर्ट की है। चलो थाना, कथन देना कहकर थाने ले गए। उसके बाद बोलने लगे तुम पम्प चोरी किए हो कहते हुए डंडे, लात-घूंसों से बुरी तरह से मारा। पुलिस पर तुम हमें पैसा दो नहीं तो जेल भेज देंगे की धमकी देने का भी आरोप है।
यह है पूरा मामला
गोंडवाना महासभा ने गुरुवार को एसपी को दिए आवेदन में कहा कि, बाल्मिक मरावी पिता धनसिंह, अशोक पिता शंकर सिंह धुर्वे, धरमसिंह धुर्वे पिता शंकरसिंह धुर्वे और टिकाराम परस्ते पिता बारेलाल सभी ग्राम बोंदर और अमलडिहा के निवासी हैं।
बताया गया कि, 17 जून 2024 को थाना करंजिया के पुलिस रामनंदन सोनोडिया क्र. 187 ड्राइवर संदीप बघेल और विकास सूर्या 100 नम्बर गाड़ी से घर आए और बोले कि तुम्हारे लड़कों के ऊपर एक लड़की रिपोर्ट की है। ले जाकर मारपीट की, जिससे काफी चोटें आई हैं। लड़कों का बाहर इलाज चल रहा है।
तुम हमें पैसा दो नहीं तो जेल भेजने की धमकी
वहीं, पुलिस पर तुम हमें पैसा दो नहीं तो जेल भेज देंगे की धमकी देने का आरोप है। पत्र में उल्लेख है कि जेल जाने की डर से सभी 4 लोगों ने 25 – 25 हजार रुपये दिए हैं। पैसा लेने के बाद पीड़ितों को छोड़ दिये और बोल रहे थे कि अगर पैसा लेने के बाद किसी को बताये तो तुम्हें जेल भेज देंगे।
सस्पेंड करने की मांग
आदिवासी समाज ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर उक्त मामले की जांच कर सस्पेंड करने की मांग की है।
चक्काजाम और उग्र आंदोलन करने की चेतावनी
उन्होंने कहा कि, आदिवासी के ऊपर अत्याचार लूटपाट शोषण मारपीट नहीं सहेंगे।एक सप्ताह के अंदर न्याय मिलना चाहिये। न्याय नहीं मिलने की स्थिति पर अखिल गोंडवाना महासभा और आदिवासी समाज क्षेत्रवासी मिलकर चक्काजाम और उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है। जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की रहेगी।
India’s Best Sex Tablets: Names, Prices, Uses, Benefits and Side Effects
Indian Girl Bra Hot Sexy Video: रेड साड़ी और ब्लैक ब्लाउज में भाभी का जलवा, उछल-उछलकर लगा रही ठुमके
Gungun Gupta Sexy Video: देसी गर्ल गुनगुन गुप्ता का वीडियो लीक, Instagram पर फिर मचा बवाल
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS