मध्य प्रदेश में सियासी हलचलें तेज हो गई हैं. राजनेता लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं. प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान लोगों की मदद करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. इसी बीच राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके तहत कहा जा रहा है कि बीजेपी आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ेगी. पार्टी मोदी को जनता से जोड़ने के लिए एक गाना भी लॉन्च करने की तैयारी में है. यहां जानें क्या है पार्टी की रणनीति.
‘MP के मन में मोदी’
मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही हलचल लगभग खत्म हो गई है. बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहारे चुनाव लड़ने की तैयारी में है. मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी ने राज्य में पीएम को घर-घर तक पहुंचाने के लिए एमपी के मन में मोदी, एमपी के मन में मोदी थीम पर कई वीडियो गाने बनाए हैं. इन गानों में पीएम मोदी का मध्य प्रदेश से पूरा कनेक्शन दिखाया गया है. इसके अलावा भारत सरकार की खूबियां बताते हुए पीएम के चेहरे को हाईलाइट किया गया है.
गाने में मोदी कनेक्शन
बीजेपी जिस गाने को लॉन्च करने की तैयारी में है, उसमें पीएम मोदी का मध्य प्रदेश से पूरा कनेक्शन जोड़ा गया है. पीएम मोदी और मध्य प्रदेश का कनेक्शन कितना है, इसकी ब्रांडिंग की जाएगी. इसके अलावा पीएम मोदी का मध्य प्रदेश से कितना पुराना नाता है, इन सभी की ब्रांडिंग की जाएगी.
क्यों बनेंगे मोदी चेहरा?
अगर मध्य प्रदेश सरकार की बात करें तो ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ आए विधायकों की वजह से बीजेपी एक बार फिर सरकार बनाने में कामयाब रही. ऐसे में एक पक्ष सिंधिया का है तो दूसरा बीजेपी का, अब विधानसभा चुनाव नजदीक हैं तो कहा जा रहा है कि सिंधिया समर्थक कई विधायकों के टिकट कट सकते हैं.
अगर ऐसा हुआ तो गुटबाजी भी देखने को मिल सकती है. इसके अलावा अगर सिंधिया को ज्यादा तवज्जो दी गई तो शिवराज खेमे में हलचल मच सकती है. ऐसे में पार्टी ने फैसला किया है कि मध्य प्रदेश में पीएम मोदी को ही चेहरा बनाया जाएगा और पार्टी पीएम के चेहरे पर ही चुनाव लड़ेगी.
क्या मोदी जनता से जुड़ पाएंगे ?
चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी का एक ही मकसद है कि किसी तरह लोगों के मन में मोदी का नाम भर दिया जाए, ताकि आने वाले चुनाव में लोग अपने पसंदीदा नेता को छोड़कर मोदी के नाम पर वोट करें. ऐसे में चार-पांच महीने बाद होने वाले चुनाव में क्या मोदी राज्य की जनता के दिलों में बस पाएंगे, यह बड़ा सवाल है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS