ट्रेंडिंगदेश - विदेशस्लाइडर

MP में मौत का प्रोजेक्ट ! कूनो नेशनल पार्क में चीता सूरज की मौत, अब तक 8 चीतों ने तोड़ा दम, उठ रहे सवाल

Cheetah Suraj dies in Kuno Park: मध्य प्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते सूरज की मौत हो गई. बीते दिनों चीता तेजस और सूरज के बीच लड़ाई हुई थी. एक दूसरे पर हमले से दोनों घायल हो गए थे. मंगलवार को चीता तेजस की मौत हो गई थी. इस तरह दोनों चीतों की मौत हो गई.

आज कूनो में सर्चिंग के दौरान चीता सूरज का शव मिला है. जिससे कूनो नेशनल पार्क में हड़कंप मच गया है. पिछले 4 महीने में 8 चीतों की जान जा चुकी है. जिससे चीता प्रोजेक्ट पर संकट मंडरा रहा है. प्रोजेक्ट पर भी सवाल उठ रहे हैं. क्योंकि एक के बाद एक चीतों की मौत हो रही है.

MP में सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा: अब केंद्र के बराबर मिलेगा 42% महंगाई भत्ता, इतने लाख कर्मचारियों को होगा लाभ, सीएम ने किया ऐलान

इससे पहले चीता “तेजस” की मौत हो गई थी. जिसमें बताया गया कि उनके शरीर के अंदरूनी अंग सामान्य रूप से काम नहीं कर रहे हैं. चीता के फेफड़े, हृदय, तिल्ली और गुर्दे सामान्य नहीं पाए गए। शव परीक्षण के दौरान तेजस का वजन 43 किलोग्राम पाया गया, जो सामान्य नर चीता के औसत वजन से कम था. हृदय की महाधमनी और अलिंद में चिकन वसा के जमाव के साथ-साथ जमा हुआ रक्त भी पाया गया. संभवतया चीता की आंतरिक कमजोरी के कारण बाड़े में मौजूद अन्य मादा चीता के साथ हुई हिंसक झड़प से वह सदमे से उबर नहीं सका.

BIG BREAKING: MP में पटवारी परीक्षा से जुड़ी बड़ी खबर, CM शिवराज ने नियुक्तियों पर लगाई रोक, जांच के दिए निर्देश

बता दें कि 17 सितंबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नामीबिया से आए आठ चीतों को कूनो नेशनल पार्क के जंगल में छोड़ा था. आठ नामीबियाई और 12 चीते दक्षिण अफ्रीका से लाए गए थे। इसके साथ ही मादा चीता ने तीन शावकों को भी जन्म दिया. इनमें सभी शावकों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही पांच बड़े चीतों की मौत हो गई है. इस तरह अब तक 8 चीतों की मौत हो चुकी है. कूनो राष्ट्रीय उद्यान में 15 चीते बचे हैं. ऐसे में चीता प्रोजेक्ट से जुड़े लोगों की चिंता बढ़ गई है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button