भारत में कोरोना की बड़ी उछाल: 24 घंटे में मिले 2 लाख 82 हजार से अधिक मरीज, 441 की मौत, ओमिक्रॉन के केस भी बढ़े
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में बुधवार को एक बार फिर उछाल दर्ज की गई है. देशभर में पिछले 24 घंटे में 2 लाख 82 हजार 970 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, जो कि मंगलवार के मुकाबले 18 फीसदी ज्यादा हैं. मंगलवार को 2 लाख 38 हजार 18 लाख केस दर्ज हुए थे. पॉज़िटिविटी रेट 14.43 प्रतिशत से बढ़कर 15.13 प्रतिशत हो गई है.
इस दौरान एक दिन में 441 मरीज़ों की कोरोना के चलते मौत हुई है. अब तक कुल 4 लाख 87 हजार 202 लोग महामारी के चलते जान गंवा चुके हैं. नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले में भी आज तेजी देखी गई है. देश में अब तक ओमिक्रॉन के 8 हजार 961 मामले सामने आ चुके हैं. ओमिक्रॉन को देश में कोरोना की तीसरी लहर की वजह माना जा रहा है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम रहने से एक्टिव केस बढ़े हैं. भारत में 18 लाख 31 हजार मरीजों का कोरोना का इलाज चल रहा है. एक्टिव केस कुल मामलों का 4.83 प्रतिशत है.
वहीं वर्तमान में रिकवरी रेट 93.88 प्रतिशत है. बीते 24 घंटों में 1,88,157 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं, जबकि अब तक कुल 3,55,83,039 लोग संक्रमण की चपेट में आकर ठीक हो चुके हैं.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001