जुर्मस्लाइडर

राजेंद्रग्राम में किसके सह में चोरों की चांदी ? कभी इलेक्ट्रॉनिक दुकान, तो कभी मोबाइल शॉप, अब मिक्सर मशीन चोरी, कालम से रॉड काटे, चोरों पर खाकी क्यों मेहरबान ?

पूरन चंदेल,पुष्पराजगढ़। राजेंद्रग्राम में चोरों की चांदी है. पुलिस चोरों के सामने बौनी साबित हो रही है. आए दिन चोर कभी इलेक्ट्रॉनिक दुकान, तो कभी मोबाइल शॉप में हाथ साफ कर रहे हैं, लेकिन पुलिस शातिरों तक नहीं पहुंच पाती. यूं कहें की कानून के हाथ सिर्फ कागजों में लंबे हैं. ऐसे हम नहीं चोरों की करतूत से हताश पीड़त बोल रहे हैं. हाल ही में राजेंद्रग्राम में चोरों ने मिक्सर मशीन को पार कर दिया. कॉलम से रॉड चोरी कर ले गए, लेकिन ये सब वारदातें थाने में रद्दी कागज में छप कर रह गए हैं. पुलिस के हाथ खाली हैं.

मशीन का हापड़ चोरी

दरअसल, मिक्सर मशीन का हापड़ चोरी कर चोर ले गए हैं. प्रार्थी पूरन चंदेल पिता स्व० हीरालाल चंदेल प्रेमनगर राजेन्द्रग्राम थाना राजेन्द्रग्राम के निवासी ने थाना राजेन्द्रग्राम में शिकायत की है. शिकायत में उन्होंने बताया कि बताया कि एकलव्य गार्डन ग्राम पंचायत किरगी में सौंदर्यी निर्माण कार्य चल रहा है. जहां मिक्सर मशीन और निर्माण कार्य से संबंधी सामान रखे हुए थाे.

राजेंद्रग्राम में पेट्रोलिंग पर चोर और गश्त पर ? थाने से 250 मीटर की दूरी पर चोरों ने बोला धावा, इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान से ले उड़े कैश और सामान, पुलिस के हाथ खाली ?

अब तक कोई कार्रवाई नहीं

वहीं पर 50000रू की लागत का हापड़ लगभग 1 क्वि. वजनी सामान को कोई ले गया. इसके पहले भी कॉलम के रॉड को काटकर ले गए थे, जिसकी जानकारी थाने में दी गई थी, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.

राजेन्द्रग्राम पुलिस बौना साबित हो रही

गौरतलब है कि कबाड़ियों के सामने राजेन्द्रग्राम पुलिस बौना साबित हो रही है. यूं कहा जा रहा है कि पुलिस और कबाड़ियों का चोली दामन का साथ हो गया है. इसके पहले भी कबाड़ियों ने कालम की रॉड काट लिया गया था. राजेन्द्रग्राम के हर गली मोहल्ले से सामान चोरी हो रहे हैं.

पुष्पराजगढ़ में 44 लाख की हेराफेरी ! कृषि विभाग के अधिकारी ने नोटों से भरी सीक्रेट तिजोरी, अफसर के हाथ लगी करप्शन की चाबी, एक्शन से हलक पर अटकी सांसें, जालसाज सस्पेंड

सहयोग की अपेक्षा !

इससे भी हैरानी की बात ये है कि थाने में रिपोर्ट लिखा दीजिए और कार्रवाई के लिए भूल जाइये. सड़क किनारे लगे हुए बोर्ड तक नहीं बचे हैं. शासकीय संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा है. कहा जा रहा है कि कबाड़ की दुकानों में ये सामानें जा रही हैं, लेकिन आज तक किसी का सामान बरामद नहीं हो पाया, भीतर खाने से खबर है कि कबाड़ियों से पुलिस का सहयोग की अपेक्षा बनी रहती है.

इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में भी चोरी

बता दें कि इसी महीने राजेंद्रग्राम के सहकारी समिति के सामने स्थित न्यू जायसवाल इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में भी चोरी हुई थी. देर रात चोरों ने पीछे की दीवार तोड़ कर अंदर रखे माल पर हाथ साफ कर दिया. चोरों ने दुकान के अंदर रखे टीवी, कुकर, LED, मिक्सर मशीन और 16000 से ज्यादा कैश समेत कई इलेक्ट्रॉनिक सामान ले उड़े थे. इन चोरों का भी पुलिस अब तक पता नहीं लगा सकी है और फिर से चोरी की वारदात हो गई.

सवाल- ?

कबाड़ी पुलिस का संबंध बरकरार, महीने के आखरी तारीख का इंतजार ?

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button