जुर्मस्लाइडर

राजेंद्रग्राम में ‘पेट्रोलिंग’ पर चोर…और गश्त पर…? थाने से 250 मीटर की दूरी पर चोरों ने बोला धावा, इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान से ले उड़े कैश और सामान, पुलिस के हाथ खाली ?

राजेंद्रग्राम। अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ में अपराधियों पर पुलिस का खौफ खत्म होता दिख रहा है. यही वजह है कि बेखौफ बदमाश और अपराधी चोरी की वारदात को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. एक बार फिर राजेंद्रग्राम थाना क्षेत्र में चोरी की घटना हुई है. सहकारी समिति के सामने स्थित न्यू जायसवाल इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में चोरी हुई है.

मिली जानकारी के मुताबिक देर रात चोरों ने पीछे की दीवार तोड़ कर अंदर रखे माल पर हाथ साफ कर दिया. चोरों ने दुकान के अंदर रखे टीवी, कुकर, LED, मिक्सर मशीन और 16000 से ज्यादा कैश समेत कई इलेक्ट्रॉनिक सामान ले उड़े.

देखिए वीडियो

 

चोरों ने पहले पीछे की दीवार को हथियारों से सुरंगनुमा दीवार में छेद किया. उसके बाद अंदर घुसकर अपने मन मुताबिक सामानों को बाहर करते गए. पुलिस रात में गश्त करती है बावजूद सुरक्षा में सेंध लगा दी गई. सहकारी समिति में एक गार्ड में मौजूद रहता है, जो वहां की सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखता है. उसके बावजूद बड़ी आसानी से चोरों ने दीवार तोड़कर माल पार कर दिया.

पुष्पराजगढ़ में बौना पड़ा सिस्टम ? बेखौफ है खनन माफिया, क्रेशरों के अनगिनत अवैध खदानें, खेत हो गए बंजर, सड़क पर उतरे ग्रामीण, कलेक्टर के जांच आदेश को ठेंगा ?

जब सुबह दुकान मालिक अपने शॉप पर पहुंचे, तब उन्हें चोरी की घटना की जानकारी लगी जब उन्होंने अपने सामान पर नजर डाला तो करें 50 से 60 हज़ार के सामान की चोरी होने की आशंका जताई गई. इस घटना की शिकायत राजेंद्रग्राम थाने में भी की गई है. पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर ली है, लेकिन कहीं ना कहीं पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहा है.

इस मामले में हमने जब दुकान मालिक नीलेंद्र जायसवाल से बातचीत की, तो उन्होंने कहा कि LLD, मिक्सर मशीन और 16000 से ज्यादा कैश समेत कई इलेक्ट्रॉनिक सामानों की चोरी हुई है. राजेंद्रग्राम में सुरक्षा व्यवस्था पर भी कई सवाल उठाए हैं.

पुष्पराजगढ़ में अनकंट्रोल हुए क्रेशर संचालक: अफसरों की नाकामी से 10 की जगह 60 फीट अवैध खनन, नहीं करा पा रहे खनिज नियमों का पालन, आखिर माजरा क्या है साहब ?

बता दें कि इससे पहले भी राजेंद्रग्राम के बस स्टैंड में कई दुकानों में चोरी की वारदातें हो चुकी हैं. कई दुकानों के ताले टूट चुके हैं. अभी की तरह ही पहले भी दुकानो के पीछे बने दीवार को तोड़कर चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button