स्लाइडरस्वास्थ्य

MP में मंत्री और ACS कोरोना पॉजिटिव: अफसर ने CM को दिया था प्रेजेंटेशन, मंत्री दूसरी बार मिले संक्रमित

भोपाल। मध्यप्रदेश में बढ़ते संक्रमण के बीच राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. मंत्री में कोरोना के लक्षण दिखे थे, जिसके बाद उन्होंने टेस्ट करवाया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वो अभी होम आइसोलेशन में हैं. मंत्री दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

इसके अलावा कोरोना मंत्रालय में भी पहुंच गया है. पशुपालन विभाग के एसीएस जेएन कोंसोटिया कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जेएन कंसोटिया ने मंगलवार को बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पशुपालन विभाग का प्रेजेंटेशन दिया था. गले में खराश के कारण एसीएस ने मंगलवार सुबह कोरोना जांच के लिए सैंपल दिया था. शाम को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

BREAKING: स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव कोरोना पॉजिटिव, खुद ट्वीट कर दी जानकारी, सीएम ने जाना हालचाल

इन दिनों मंत्री गोविंद लगातार कई कार्यक्रमों में शामिल हुए थे. मंत्री कुछ दिन पहले कबीर महोत्सव कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे और प्रतिदिन कई कार्यक्रमों में शामिल होने और लोगों के मिलने के कारण वह कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए. कोरोना की दूसरी लहर में भी वह कोरोना पाजिटिव हो चुके हैं.

CORONA BREAKING: प्रदेश में 1 हजार से अधिक कोरोना मरीज, 3 लोगों की मौत, राजधानी में 343 संक्रमित

बता दें कि मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है. मध्य प्रदेश का इंदौर कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है. लगातार नए मामले बढ़ रहे हैं. राजधानी भोपाल में मंगलवार को 92 कोरोना मरीज मिले हैं. इसके साथ ही भोपाल में एक्टिव केस की संख्या 261 पहुंच गई है. सागर में 15 कोरोना मरीज मिले है.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

Show More
Back to top button