MP में नाबालिग से गैंगरेप: 5 आरोपियों में 80 साल का बुजुर्ग भी शामिल, 6 महीने की गर्भवती हुई तो खुला राज
Madhya Pradesh Vidisha minor gangrape: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के पथरिया थाने में सनसनीखेज मामला सामने आया है. कुछ दिन पहले एक नाबालिग लड़की के साथ पांच लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था. इसमें एक 80 साल का बुजुर्ग भी शामिल था. इन पांचों आरोपियों ने दुष्कर्म के बाद लड़की को किसी को न बताने की धमकी दी थी, लेकिन जब लड़की 6 महीने की गर्भवती हो गई तो राज खुल गया.
इसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई लेकिन पुलिस ने भी आरोपियों को गिरफ्तार करने में कोई गंभीरता नहीं दिखाई. जब लड़की की हालत गंभीर हो गई तो अब लड़की को प्रसव के लिए विदिशा जिला अस्पताल ले जाया गया है. जहां इस मामले ने तूल पकड़ा और पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
दुष्कर्म के बाद लड़की को धमकाया गया यह पूरा मामला तहसील सिरोज के अंतर्गत पथरिया थाने का है. जहां 13 साल की लड़की हर दिन की तरह स्कूल जा रही थी, तभी रास्ते में गांव के ही पांच लोगों ने लड़की को अपनी हवस का शिकार बना लिया. इन पांच लोगों में एक 80 साल का बुजुर्ग भी शामिल था.
कई दिनों से रख रहे थे नजर
ये पांचों आरोपी कई दिनों से किशोरी पर नजर रख रहे थे। एक दिन उन्होंने किशोरी को सड़क पर अकेला पाकर बहला-फुसलाकर भगा ले गए। इसके बाद किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद किशोरी को किसी को न बताने की धमकी दी गई, जिसके चलते किशोरी ने किसी को नहीं बताया।
6 महीने की प्रेग्नेंसी के बाद खुला पूरा राज
आरोपियों की धमकी के बाद किशोरी इतनी डर गई कि उसने अपने साथ हुई घटना के बारे में अपने परिजनों को बताना भी उचित नहीं समझा। 6 महीने बाद जब किशोरी गर्भवती हुई तो परिजनों को इसकी जानकारी हुई। परिजनों ने किशोरी से पूछा तो उसने अपने ही गांव के कुछ लोगों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म की कहानी बताई। घटना सुनकर परिजनों के होश उड़ गए।
परिजनों ने पथरिया थाने में न्याय की गुहार लगाई
परिजनों के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गई, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, जिस पर सिरौज एसडीओपी मनीष राय ने बताया कि जून माह में शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला भी दर्ज किया गया था। कुछ आरोपी फरार हो गए जबकि कुछ को एक-एक कर गिरफ्तार कर लिया गया। अब जब यह मामला विदिशा जिला अस्पताल में बढ़ा तो पुलिस ने सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS