ट्रेंडिंगमध्यप्रदेशस्लाइडर

देवदूत बनकर पहुंचा पुलिसकर्मी: युवक को सीपीआर देकर बचाई जान, गाड़ी चलाते समय आया था हार्ट अटैक

Madhya Pradesh Indore youth heart attack policeman CPR: मध्यप्रदेश के इंदौर में एक युवक को गाड़ी चलाते हुए हार्ट अटैक आ गया। युवक के साथ बैठी बच्ची ने मदद की गुहार लगाई। वही से गुजर रहे एक पुलिसकर्मी ने युवक को सीपीआर देकर जान बचाई। पूरा मामला किशनगंज थाना क्षेत्र का हैं।

दरअसल, पीथमपुर निवासी युवक अपने 14 साल की बच्ची के साथ कुछ काम से बाहर जा रहा था, वहीं रास्ते में उसे हार्ट अटैक आया और बीच रास्ते में गाड़ी रोक दी।

गाड़ी चलाते वक्त हार्ट अटैक

मिली जानकारी के अनुसार जगदीश अपने बच्ची के साथ एक्टिवा में सवार होकर किशन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इंदौर-महू रोड पर शाम के करीब 5 बजे कुछ काम से जा रहे थे। तभी अचानक उन्हें घबराहट महसूस हुई, उन्होंने अपनी गाड़ी को साइड में लगाया और बैठ गए। जगदीश पूरी तरह पसीने में भीग गए थे।

कोल कंपनी से जुड़े 3 लोगों के ठिकानों पर छापा: MP में CBI ने 4 करोड़ कैश किया बरामद, एक सप्लायर गिरफ्तार

देवदूत बनकर पुलिसकर्मी पहुंचा

उनकी बेटी घबरा गई और अपने पिता की ऐसी हालत देख सड़क पर जा रहे लोगों से मदद की गुहार करने लगी। इसी बीच किशनगंज थाने में तैनात हेड कांस्टेबल राघवेंद्र रघुवंशी ड्यूटी पर जा रहे थे। जब उन्होंने भीड़ देखी तो रुक गए। बच्ची की घबवराहट देख वे समझ गए की स्थिति काफी गंभीर और युवक उनको हार्ट अटैक आया हैं।

MP में मां-बेटी का मिला शव: मां का शव पलंग पर और बेटी फंदे पर लटकती मिली, बेटा 20 दिन से लापता

जान बचाने के लिए दिल से दिया धन्यवाद

हेड कांस्टेबल राघवेंद्र रघुवंशी बिना समय गवाएं जगदीश को सीपीआर देना शुरू कर दिया। कुछ ही समय में उनकी हालात पहले से बेहतर हो गई। और उनकी सांसे सामान्य चलने लगी। इसके बाद, जगदीश ने समय पर उनकी मदद करने और जान बचाने के लिए दिल से रघुवंशी को धन्यवाद कहा और कहा कि उन्होंने देवता की तरह उनकी जान बचाई है। इस घटना वीडियो वहीं पर स्थित लोगों ने बना लिया था, जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा हैं।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button