जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

डिंडौरी में शादीशुदा प्रेमिका की हत्या: पड़ोसी गांव के युवक से चल रहा था अफेयर, पिछले साल अनूपपुर में हुई थी लड़की की शादी

Madhya Pradesh Dindori Anuppur Lover killed girlfriend: गणेश मरावी,डिंडौरी। मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में प्रेमी ने प्रेमिका को धारदार चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया। प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के चरित्र पर संदेह करता था। युवती की शादी पिछले अनूपपुर में हुई थी। घटना 22 जलाई 2024 की है।

जानकारी के अनुसार पिछले दिनों युवती अपनी मां के साथ घर पर सोई थी और सुबह उसकी घर के पीछे कुछ दूरी पर लाश पड़ी मिली थी। यह पूरी घटना शाहपुर थाना क्षेत्र की है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को चौबीस घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने जुर्म स्वीकार कर लिया है।

अनुपपुर जिले में हुई थी शादी

बताया गया कि, युवती की शादी पिछले साल मार्च महीने में ग्राम भमरहा जिला अनुपपुर में हुई थी। शादी के बाद रेखाबाई 8-9 दिन रुकने के बाद अपने मायके ग्राम कलगीटोला आ गई और मायके में ही रह रही थी।

अनूपपुर में कुदरत ने बरपाया कहर: आकाशीय बिजली से 2 लोगों की मौत, दो युवक जख्मी, 5 बकरियों की भी गई जान

पड़ोसी गांव के लड़के से होती थी बातचीत

इसी दौरान युवती की पड़ोस गांव ग्राम भीठीटोला (पाकरबघर्रा) के कोमल कुशराम से फोन पर बातचीत होने लगी और कोमल कुशराम के साथ शादी करने वाली थी। लेकिन कोमल कुशराम लड़की रेखाबाई के चरित्र पर शंका करते हुए विवाद करता था।

डिंडौरी में पड़ोसी ने रिश्तेदार को मारी गोली: नशे की हालत में निकाली बंदूक और धड़ा-धड़ की फायरिंग, जानिए क्यों किया कत्ल ?

हत्या कर हो गया था फरार

21-22 जून 2024 की दरम्यिानी रात कोमल कुशराम ने धारदार चाकू से युवती के शरीर पर कई जगह वार कर हत्या कर फरार हो गया है।

आकाशीय बिजली का कहर, मां और बेटा-बेटी की मौत: डिंडौरी के खेत में बने झोपड़ी में गिरी गाज, परिवार में पसरा मातम

एसपी के निर्देशन में गठित की गई थी टीम

घटना की शिकायत पर पर तत्काल पुलिस अधीक्षक वाहनी सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी शाहपुर द्वारा टीम गठित कर आरोपी की पता तलाश की गई। आरोपी घटना के बाद दूसरे राज्य भाग जाने की फिराक में था। जिसे चंद घंटों के अंदर आरोपी को दस्तयाब कर पुलिस हिरासत में लिया जाकर पूछताछ की गई जिसने अपना जुर्म स्वीकार किया है। आरोपी के पास से चाकू भी बरामद कर लिया गया है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button