देश - विदेश

पेंटर की चमकी किस्मत: नोट खुल्ले कराने खरीदी 300 रुपये की लॉटरी, अब जीता 12 करोड़ रुपए, रातों-रात बना करोड़पति

नई दिल्ली। केरल के एक पेंटर का भाग्य उस पर मेहरबान रहा है. पेंटिंग का काम करने वाले एक अधेड़ उम्र के शख्स को 12 करोड़ रुपये की बंपर लॉटरी मिली है. पेंटर ने सोमवार को राज्य सरकार की क्रिसमस-न्यू ईयर बंपर लॉटरी में इतनी बड़ी रकम जीती है.

केरल में अयमानम के पास कुदायमपडी के रहने वाले 68 वर्षीय सदानंदन ने रविवार सुबह 300 रुपये में लॉटरी का टिकट खरीदा. उन्होंने यह टिकट लॉटरी के ड्रा होने से कुछ घंटे पहले खरीदा था. सदानंदन ने स्थानीय मीडिया से बातचीत में बताया कि रविवार की सुबह जब वह घर का सामान लेने बाजार गए तो रास्ते में उन्होंने लॉटरी का टिकट खरीदा.

सरकारी नौकरी: बीएसएफ में 2 हजार 788 पदों पर निकली बंपर भर्ती, आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

पेंटिंग मजदूर सदानंदन ने राज्य सरकार की क्रिसमस-न्यू ईयर बंपर लॉटरी में 12 करोड़ रुपये जीते हैं. लॉटरी विजेता सदानंदन ने कहा कि लॉटरी में मिले इस पैसे से मैं अपने बच्चों के भविष्य की देखभाल करूंगा. लॉटरी का दूसरा इनाम 3 करोड़ का और तीसरा 60 लाख रुपये का था.

MP में कोरोना का कहर: अनूपपुर में 74 और शहडोल में 54 मरीज, प्रदेश में 7154 नए केस, 3 लोगों की मौत

इससे पहले सितंबर 2021 में केरल के एक ऑटो चालक ने भी 12 करोड़ रुपये की बंपर लॉटरी जीती थी. ऑटो चालक ने फैंसी लॉटरी टिकट के जरिए इतनी बड़ी रकम जीती थी. ऐसा कहा जाता है कि ओणम और कोच्चि के पास माराडू के जयपालन पीआर को भाग्यशाली विजेता घोषित किए जाने के अगले दिन लॉटरी का परिणाम घोषित किया गया था.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

Show More
Back to top button