जुर्मदेश - विदेशस्लाइडर

जीजा-साली के इश्क में कत्ल: 2 साल से साली से था पति का अफेयर, गुस्से से लाल वाइफ ने काट डाला गला

Jija Sali Ki Crime Love Story: बदायूं। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के जहानाबाद गांव (Jehanabad village of Civil Lines police station) का एक युवक अपनी साली को अपना दिल दे बैठा। वह अपनी साली से शादी करना चाहता था। इसका विरोध करने पर वह अपनी पत्नी को काफी समय से प्रताड़ित कर रहा था। सोमवार को आहत पत्नी ने चाकू से अपना गला रेत लिया। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार जहानाबाद निवासी अजब सिंह का अपनी साली से करीब दो साल पहले संबंध हो गया था। इसके बाद वह रोज ससुराल जाने लगा। अगर पत्नी नीतू मायके जाने को कहती तो वह उसे साथ नहीं ले जाता। किसी तरह नीतू को अपने पति अजब सिंह और अपनी बहन के प्रेम प्रसंग के बारे में पता चल गया।

जब नीतू ने अजब सिंह के मायके जाने से मना किया तो वह अपनी साली से शादी करने की जिद पर अड़ गया। जब नीतू ने इसका विरोध किया तो वह उसके साथ मारपीट करने लगा। परिजनों ने अजब सिंह को समझाने की भी कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना और अपनी साली से शादी करने पर अड़ा रहा।

इससे आहत नीतू ने सोमवार सुबह करीब 10 बजे चाकू से अपना गला रेत लिया। जब वह खून से लथपथ नीचे गिरी तो ससुराल वालों ने पुलिस को सूचना दी और नीतू को जिला अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है।

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button