जुर्मस्लाइडर

MP-CG टाइम्स की खबर का बड़ा असर: ये स्टोन क्रेशर सील, अवैध भंडारण और अवैध खनन, बारूदी धमाकों से धरती को बनाया खाई, पुष्पराजगढ़ SDM के एक्शन से हड़कंप, कानूनी रडार में 5 क्रेशर, हलक पर अटकी माफिया की सांसें

पुष्पराजगढ़। अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ में एक बार फिर MP-CG टाइम्स की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है. खबर प्रकाशित करने के बाद हरकत आए खनिज विभाग और अधिकारियों ने छापेमार कार्रवाई की है. पुष्पराजगढ़ SDM विवेक केवी ने टीम के साथ मैदान में दबिश देकर क्रेशरों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. अवैध भंडारण और अवैध खनन मामले में जय बजरंग स्टोन क्रेशर को सील कर दिया गया है. 5 क्रेशर की जांच चल रही है. जिससे उन पर भी तलवार लटक रही है. बरूदी धमाकों से धरती को माफियाओं ने खाई बना डाला है. सात पंचायतों के सरपंचों ने भी मोर्चा खोला था.

पुष्पराजगढ़ BREAKING VIDEO: क्रेशरों के ओवरलोड हाईवा जर्जर कर रहे सड़क, जेठू के 5 डंपरों को ग्रामीणों ने रोका, जांच नहीं…छुड़ाने पहुंचे तहसीलदार, बोले- मेरे को नहीं पता कितना ओवरलोड ?

खबर और शिकायत के बाद एक्शन

दरअसल शिकायत की गई थी कि पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत दोनिया स्थित श्री राधा बल्लभ स्टोन क्रेशर, श्री बाला जी स्टोन क्रेशर, माँ शंकुमरी मिनरल स्टोन क्रेशर भरनी और दीपक शर्मा स्टोन क्रेशर का न कोई खादान आवंटित है और न ही क्रेशर संचालन के मापदंडों का कोई पालन हो रहा है.

BJP नेता के क्रेशर पर अटैक: प्लांट में बेकाबू हुई भीड़, जान बचाकर छुपते भागे नेताजी, तोड़फोड़ और फूटा गुस्सा, पुष्पराजगढ़ में अनहोनी का खतरा, आंख में पट्टी बांध बैठा प्रशासन ! देखिए VIDEO

अवैध तरीके से क्रेशर संचालित

फिर भी सभी क्रेशर बिना दस्तावेज और पूरे क्षेत्र में पत्थर का अवैध उत्खनन कर खनिज विभाग के अधिकारियों के संरक्षण में अवैध रूप से संचालित है. जबकि पूर्व में भी खनिज विभाग में शिकायत किया जा चुका है, लेकिन किसी भी प्रकार के कार्रवाई नहीं होती है. जो दुर्भाग्यपूर्ण है. सभी क्रेशरों पर नियमानुसार जांच कर कार्रवाई की मांग की गई थी. जिस पर एक्शन लिया गया है.

पुष्पराजगढ़ में क्रेशर बने जी के जंजाल ! ओवरलोड ट्रकों से जर्जर हो रहीं सड़कें, अवैध खदानों से बेहिसाब पत्थर, गिट्टी लोड दौड़ रहीं गाड़ियां, सरस्वती माइनिंग समेत क्रेशरों की भरमार, एक्शन से खौफ खा रहा सिस्टम ?

जय बजरंग स्टोन क्रेशर को सील, 5 को नोटिस

आज बुधवार को शिकायत के बाद खनिज विभाग और पुष्पराजगढ़ SDM विवेक केवी ने टीम क्रेशरों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. अवैध भंडारण और अवैध खनन मामले में जय बजरंग स्टोन क्रेशर को सील कर दिया गया है. 5 क्रेशर ग्राम पंचायत दोनिया स्थित श्री राधा बल्लभ स्टोन क्रेशर, श्री बाला जी स्टोन क्रेशर, माँ शंकुमरी मिनरल स्टोन क्रेशर भरनी और दीपक शर्मा स्टोन क्रेशर की जांच जारी है. जिससे उन पर भी सील करने की तलवार लटक रही है.

पुष्पराजगढ़ में बौना पड़ा सिस्टम ? बेखौफ है खनन माफिया, क्रेशरों के अनगिनत अवैध खदानें, खेत हो गए बंजर, सड़क पर उतरे ग्रामीण, कलेक्टर के जांच आदेश को ठेंगा ?

भड़के ग्रामीणों ने सड़क पर रोका था डंपर

पुष्पराजगढ़ के ताली-दोनिया पंचायत समेत आसपास के इलाकों में जहां क्रेशर से ओवरलोड ट्रक फुल रफ्तार से निकलते हैं, जिसमें आसपास के लोगों पर हमेशा खतरा मंडराता रहता है. इतना ही नहीं ये ओवरलोड डंपर सड़कों को जर्जर बना दिए हैं, जिस पर न विभाग के अधिकारी और न ही कोई जिम्मेदार इस ओर ध्यान देता है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है. दोनिया में सरपंच और ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया था. ओवरलोड ट्रकों को रोक लिया. ये सब डंपर जेठू के क्रेशर के थे. इसके अलावा और कई क्रेशर हैं, जिनकी गाडियां दौड़ रही हैं, जो सड़कों को खराब कर रही हैं.

कहां सो रहा खनिज विभाग ? पुष्पराजगढ़ का सीना चीर रहा माफिया, अवैध क्रेशरों का संचालन, बेखौफ पत्थरों का उत्खनन, रोजाना बारूदी धमाके, साहब किसको कितना कमीशन ?

क्रेशर मालिकों पर नहीं होती कार्रवाई न ही डंपरों पर

अमगवां, लपटी, जामकछाऱ, बटकी , दोनिया, ताली, बसही भरनी, पमरा, बिजौरी समेत इलाके के सड़कों पर ओवरलोड गाड़ियां धड़ल्ले से दौड़ रही हैं, लेकिन मजाल है कि अधिकारी इन पर कभी कार्रवाई करे. शिकायतें हैं कि सड़कें दबने लगी हैं. दिन रात ओवरलोड गाड़ियां दौड़ रही हैं, जिसमें तकरीबन 6 से 7 क्रेशरों की गाड़ियां दौड़ रही हैं.

पुष्पराजगढ़ में अनकंट्रोल हुए क्रेशर संचालक: अफसरों की नाकामी से 10 की जगह 60 फीट अवैध खनन, नहीं करा पा रहे खनिज नियमों का पालन, आखिर माजरा क्या है साहब ?

कैसे पुष्पराजगढ़ हो रहा खोखला ?

जयप्रकाश शिवदासानी उर्फ जेठू पुष्पराजगढ़ में एक छोटे से पत्थर खदान का मालिक हुआ करता था, लेकिन देखते ही देखते सेटिंग जुगाड़ पैसे के दम और गरीब आदिवासियों का शोषण करते हुए पुष्पराजगढ़ एक के बाद एक कई क्रेशरों का मालिक बन बैठा. सूत्र बताते हैं कि जेठू सेठ की माइनिंग और पुलिस में अच्छी खासी रकम देकर अवैध उत्खनन और परिवहन का काम दिन रात चलता है. छत्तीसगढ़ से आकर मध्यप्रदेश अनूपपुर ज़िले में माइनिंग विभाग के अधिकारियों और पुलिस अधिकारी का खुला संरक्षण मिलना अपने आप में सवाल खड़ा करता है

पुष्पराजगढ़ में एक्शन या खानापूर्ति ? खबर के बाद जागा सिस्टम, महज 2 डंपर किए जब्त, रोज 100-150 डंपर सड़कों को कर रहे जर्जर, MP से CG दौड़ रहीं बेलगाम गाड़ियां

खनिज संसाधनों का अत्यधिक दोहन

जिले के पठार क्षेत्र में लगभग हर गांव में अवैध पत्थर की खदानें मिल जाएंगी. जहां स्टोन क्रशर संचालित होते हैं. पत्थर की इन खदानों का अवैध उत्खनन कर खनन माफिया राजस्व विभाग को करोड़ों रुपये का चूना लगा रहा है. दूसरी ओर खनन विभाग माफिया से गठजोड़ कर सरकार को गच्चा दे रहा है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button