
जबलपुर। मध्यप्रदेश में वकीलों वाली हनी ट्रैप गैंग सक्रिय है. इस गैंग में जबलपुर की महिला के साथ तीन वकील भी हैं. महिला अपनी खूबसूरती और प्यार के जाल में अमीरजादों को फंसाती है, फिर रेप का आरोप लगाकर लाखों रुपए की डिमांड करती है. ये हनीट्रैप गैंग अब तक कई लोगों को शिकार बना चुकी है.
यह गैंग अमीरजादों को प्रेम जाल में फंसाकर सेक्स और फिर रेप केस में फंसाने की धमकी देकर रुपए वसूली करता है. इस गिरोह की नजर शहर के पैसे वालों पर रहती है, गिरोह की महिलाएं पहले उनसे दोस्ती करती हैं. उसके बाद उन्हें अपने प्यार के जाल में फंसाकर शारीरिक संबंध बनाती हैं. वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करती हैं.
बताया जा रहा है कि इस गिरोह ने अब तक कई लोगों को अपना शिकार बनाया है. जिसकी पहले भी कई बार शिकायत दर्ज की है. इसके बावजूद ये गिरोह लगातार अपने मंसूबों को अंजाम दे रहे हैं.
इसी गैंग ने एक युवक को अपना शिकार बनाया है. गिरोह की महिला सदस्य ने उसे प्यार में फंसाकर संबंध बनाए और बाद में उसे ब्लैकमेल कर 15 लाख की मांग की. जिसकी शिकायत शिकायतकर्ता ने गोरखपुर थाने में दर्ज कराई है. हालांकि इस मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं, लेकिन पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001