स्लाइडर

BREAKING: युवा चेहरे को मिली ‘BJP महामंत्री’ की जिम्मेदारी, जानिए हीरा सिंह श्याम ने कैसे मारी बाजी ?

अनूपपुर: पुष्पराजगढ़ के हीरा सिंह श्याम अब किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. जिले से लेकर भोपाल तक अब पठार का हीरा चमकने लगा है. युवा चेहरा और युवाओं के पसंद हीरा सिंह श्याम को बीजेपी ने जिला महामंत्री की कमान सौंपी है. इससे उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है. हीरा पुष्पराजगढ़ के चमकते हुए चेहरे हैं, ऐसा माना जा रहा है जल्द ही इनको बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.

MP-CG टाइम्स से बातचीत में हीरा सिंह श्याम ने कहा कि बीजेपी ने मुझे जिला महामंत्री की जिम्मेदारी सौंपी है, उसका मैं बखूबी निर्वहन करूंगा. आम जनता की समस्याओं को दूर करने और बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना मेरी प्राथमिकता रहेगी. पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया है, तो उसको निर्वाहन भी करूंगा. हीरा सिंह श्याम कम उम्र में जनपद सदस्य बने थे, इसके बाद कामयाबी कदम चूमती गई.

हीरा सिंह पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी से टिकट के उम्मीदवार थे, लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से टिकट मुनासिब नहीं हुआ था, जिससे समर्थकों में निराशा देखने को मिला और इसका नतीजा ये रहा कि पुष्पराजगढ़ विधानसभा से बीजेपी को करारा झटका लगा. बीजेपी पुष्पराजगढ़ सीट से हाथ धो बैठी थी. जिला महामंत्री बनाये जाने से हीरा की कद और बढ़ गई है. इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भी हीरा सिंह बाजी मार सकते हैं.

कौन हैं हीरा सिंह ?

हीरा सिंह श्याम माटी पुत्र के नाम से जाने जाते हैं, जो पुष्पराजगढ़ के अमगवां के रहने वाले हैं. ग्रामीण स्तर से इन्होंने अपनी पढ़ाई की और स्कूल मोनिटर से लेकर छात्र नेता और IGNTU में इन्होंने अपनी कॉलेज कंप्लीट की. जिले के अलग अलग इलाके में अपना वर्चस्व दिखाया. हीरा सिंह अभी जिला पंचायत सदस्य भी हैं, जो अपने इलाके से जनपद सदस्य का चुनाव जीतकर जिले में अ वर्चस्व दिखाया.

क्या कहते हैं युवा ?

हमारी टीम MP-CG टाइम्स ने पुष्पराजगढ़ के युवाओं से बातचीत की, तो उन्होंने कहा कि हीरा भईया छात्र से लेकर हर असहाय लोगों की मदद के लिए आगे रहते हैं. इनको विधानसभा में मौका मिलने की देर है. पुष्पराजगढ़ में युवा चेहरे की जरूरत है, जिससे छात्र और अन्य लोगों की समस्याएं खत्म हो, क्योंकि उन्होंने अपनी लड़ाई जमीनी स्तर से शुरू की है, उनको लोगों की समस्याओं की समझ है.

BIG BREAKING: मुख्यमंत्री के पिता के खिलाफ केस दर्ज, जानिए CM के पिता नंद कुमार ने ब्राम्हणों के खिलाफ क्या की थी टिप्पणी ?

अनूपपुर के युवाओं ने कहा कि हीरा को जिला महामंत्री बनाया गया है, इससे युवाओं में खासा उत्साह है. जिले में युवा चेहरे की जरूरत थी, जो आज पूरी हो गयी.

किसके सह में चल रहा अतिक्रमण: अनूपपुर के इस इलाके में बेखौफ जारी है अवैध कब्जा, मौन बैठे जिम्मेदार !

 

Show More
Back to top button