Indefinite strike of health workers ends after TS Singhdeo assurance: अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे स्वास्थ्य कर्मचारियों ने हड़ताल खत्म कर दी है. वे कल से काम पर लौट आएंगे. बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य कर्मियों को डिप्टी सीएम और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने आश्वासन दिया है, जिसके बाद वे हड़ताल खत्म कर काम पर लौटने को तैयार हो गये हैं.
स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ओ पी शर्मा ने बताया कि पांच सूत्रीय मांगों पर सहमति बनी है. मिली जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और स्वास्थ्य कर्मियों के बीच सभी मांगों पर चर्चा हुई, जिसके बाद डिप्टी सीएम ने गैर आर्थिक मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है.
साथ ही आर्थिक मांगों पर जल्द विचार करने का आश्वासन दिया. बताया जा रहा है कि टीएस सिंहदेव से आश्वासन मिलने के बाद स्वास्थ्यकर्मी आज से काम पर लौटने को तैयार हो गये हैं.
बता दें कि राजधानी समेत राज्य भर के 60 हजार से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मचारी पिछले छह दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं. रायपुर के नया रायपुर के धरना स्थल पर बड़ा आंदोलन चल रहा है. शनिवार को भी हजारों कर्मचारी धरना स्थल पर जुटे और नारेबाजी करते रहे.
स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि वेतन विसंगति, नियमितीकरण समेत 24 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है. मांगों को लेकर अब तक सरकारी स्तर पर कोई प्रयास नहीं किया गया है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS